ETV Bharat / city

CM ऑफिस और आवास से लिए गए 56 सैंपल की रिपोर्ट आई निगेटिव, 5 दिन बाद फिर होगा टेस्ट - 56 सैंपल की रिपोट आई निगेटिव

राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय और उनके सरकारी निवास स्थान ओक ओवर से लिए गए सभी 56 सैंपलों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद मुख्यमंत्री, उनके परिजनों सहित सभी कर्मचारी व अधिकारी होम क्वारंटाइन में ही रहेंगे. इ

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 7:58 PM IST

शिमला: राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय और उनके सरकारी निवास स्थान ओक ओवर से लिए गए सभी 56 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. आईजीएमसी शिमला के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनकराज ने इसकी पुष्टि की है.

गौरतलब है कि बीते बुधवार शाम को मुख्यमंत्री कायार्लय के एक उप सचिव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री अपने परिजनों सहित होम क्वारंटाइन हो गए हैं. साथ ही उनके साथ कायार्लय के कर्मचारी, अधिकारी व आवास में कार्यरत सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को भी क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं.

बीते बुधवार को सचिवालय से 27 और ओक ओवर से 36 सैंपल जांच के लिए भरे गए थे. इनमें से मुख्यमंत्री व उनकी धर्मपत्नी सहित अन्य दो परिजनों की रिपोर्ट रात को निगेटिव आ गई थी, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट गुरुवार को निगेटिव पाई गई है.

रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद मुख्यमंत्री, उनके परिजनों सहित सभी कर्मचारी व अधिकारी होम क्वारंटाइन में ही रहेंगे. इसके बाद पांच दिन बाद एक बार फिर दोबारा सभी का टेस्ट लिया जाएगा. सीएम की सुरक्षा में तैनात कर्मचारी को भी होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.

स्वास्थ्य विभाग ने सीएम जयराम ठाकुर उनके परिवार और 30 से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोना सैंपल लिए हैं. बता दें कि प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री जेसी शर्मा, सलाहकार आरएन बत्ता, ओएसडी टू सीएम महेंद्र धर्माणी, राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, निजी अंगरक्षक व अन्य निजी स्टाफ के सैंपल भी लिए गए थे.

ये भी पढ़ें: शिमला के लोग नहीं दे रहे प्रॉपर्टी टैक्स, नगर निगम डिफॉल्टर्स के खिलाफ करेगा कार्रवाई

शिमला: राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय और उनके सरकारी निवास स्थान ओक ओवर से लिए गए सभी 56 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. आईजीएमसी शिमला के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनकराज ने इसकी पुष्टि की है.

गौरतलब है कि बीते बुधवार शाम को मुख्यमंत्री कायार्लय के एक उप सचिव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री अपने परिजनों सहित होम क्वारंटाइन हो गए हैं. साथ ही उनके साथ कायार्लय के कर्मचारी, अधिकारी व आवास में कार्यरत सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को भी क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं.

बीते बुधवार को सचिवालय से 27 और ओक ओवर से 36 सैंपल जांच के लिए भरे गए थे. इनमें से मुख्यमंत्री व उनकी धर्मपत्नी सहित अन्य दो परिजनों की रिपोर्ट रात को निगेटिव आ गई थी, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट गुरुवार को निगेटिव पाई गई है.

रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद मुख्यमंत्री, उनके परिजनों सहित सभी कर्मचारी व अधिकारी होम क्वारंटाइन में ही रहेंगे. इसके बाद पांच दिन बाद एक बार फिर दोबारा सभी का टेस्ट लिया जाएगा. सीएम की सुरक्षा में तैनात कर्मचारी को भी होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.

स्वास्थ्य विभाग ने सीएम जयराम ठाकुर उनके परिवार और 30 से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोना सैंपल लिए हैं. बता दें कि प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री जेसी शर्मा, सलाहकार आरएन बत्ता, ओएसडी टू सीएम महेंद्र धर्माणी, राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, निजी अंगरक्षक व अन्य निजी स्टाफ के सैंपल भी लिए गए थे.

ये भी पढ़ें: शिमला के लोग नहीं दे रहे प्रॉपर्टी टैक्स, नगर निगम डिफॉल्टर्स के खिलाफ करेगा कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.