रामपुर: हिमाचल प्रदेश में आयकर का भुगतान करने वाले किसान भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11 करोड़ 95 लाख से अधिक पैसे हासिल करने में कामयाब हुए हैं. आधार कार्ड डाटा के साथ मिलान करने पर सरकार के संज्ञान में यह मामला सामने आया.
राजस्व विभाग किसानों के खिलाफ करेगा कार्रवाई
मामला संज्ञान में आने के बाद राजस्व विभाग ने इस रकम की वसूली के लिए रामपुर बुशहर में भी प्रशासन ने कमर कस दी है. रामपुर राजस्व विभाग के पास उन लोगों का डाटा केंद्र सरकार से पहुंच चुका है. क्षेत्र के मुताबिक जो सबंधित पटवारी कार्य कर रहे हैं, उनको अपने अपने क्षेत्र से इन लोगों से वसूली करनी है.
कानूनगो और पटवारी करेंगे धनराशि की वसूली
एचएएस अधिकारी तहसीलदार रामपुर कुलताज सिंह ने बताया कि रामपुर उपमंडल के रामपुर, सराहन व तकलेच के अंतर्गत 31 किसानों से 3 लाख 50 हजार रूपये की राशि एकत्रित करनी है, जिसके लिए कानूनगो व पटवारियों को वसूली करने के दिशा निर्देश दे दिए गए हैं.
रामपुर में अपात्र किसानों ने नहीं लौटाए पैसे
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 11388 लोगों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि जमा की गई है. वहीं, शिमला जिला मे 672 किसान शामिल हैं. वहीं, रामपुर बुशहर में 31 किसान मौजूद हैं. अभी तक अपात्र किसान में किसी भी किसान ने यह रकम नहीं लौटाई है. गौरतलब है कि राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान ने किसानों से इस रकम की वसूली को सभी उपयुक्त को पत्र लिखा है.
आरडी धीमान ने दिए कार्रवाई करने के निर्देश
इसके साथ ही राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान ने उपायुक्तों को स्वयं सत्यापन के तहत गलत जानकारी देने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, धीमान ने इस कार्य को इस महीने में पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- साइना नेहवाल को एकेडमी के लिए 52 कनाल भूमि आवंटित करने पर क्यों उठने लगे सवाल