ETV Bharat / city

रिकांगपिओ ITBP सड़क दो महीने बाद बहाल, जवानों को आवजाही में हुई आसानी

आईटीबीपी के टेक्निकल विभाग ने जेसीबी मशीनों से इस संपर्क मार्ग को छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बहाल किया है. आईटीबीपी संपर्क मार्ग पर भारी बर्फबारी से बर्फ जम गई है जिसके कारण सैकड़ों आईटीबीपी के जवानों को रिकांगपिओ व दूसरे क्षेत्रों में आवजाही के लिए कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.

Reckongpeo ITBP road opened
आईटीबीपी संपर्क मार्ग बहाल
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 8:27 PM IST

किन्नौर: ट्राईबल किन्नौर के रिकांगपिओ 17वीं बटालियन के सड़क संपर्क मार्ग पिछले वर्ष दिसंबर में हुई बर्फबारी से अब तक प्रभावित है. आईटीबीपी के टेक्निकल विभाग ने जेसीबी मशीनों से इस संपर्क मार्ग को छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बहाल किया है.

बता दें कि आईटीबीपी संपर्क मार्ग पर भारी बर्फबारी से बर्फ जम गई थी जिसके कारण सैकड़ों आईटीबीपी के जवानों को रिकांगपिओ व दूसरे क्षेत्रों में आवजाही के लिए कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. रिकांगपिओ आईटीबीपी सड़क संपर्क मार्ग बंद होने से जवानों व आसपास के स्कूलों को भी परेशानी हो रही थी.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, इस मार्ग से कल्पा की ओर जाने वाले सैकड़ों यात्रियों को भी दो महीनों से वाया फारेस्ट कॉलोनी से पैदल चलकर कल्पा की ओर जाना पड़ता था. इसमें करीब दो घंटों का अतिरिक्त समय लगता था, लेकिन आज आईटीबीपी संपर्क मार्ग बहाल होने से जवानों व स्थानीय लोगों को सहूलियत मिली है.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में पहाड़ों पर बर्फ की सफेद चादर, निचले इलाकों में हल्की बर्फबारी

किन्नौर: ट्राईबल किन्नौर के रिकांगपिओ 17वीं बटालियन के सड़क संपर्क मार्ग पिछले वर्ष दिसंबर में हुई बर्फबारी से अब तक प्रभावित है. आईटीबीपी के टेक्निकल विभाग ने जेसीबी मशीनों से इस संपर्क मार्ग को छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बहाल किया है.

बता दें कि आईटीबीपी संपर्क मार्ग पर भारी बर्फबारी से बर्फ जम गई थी जिसके कारण सैकड़ों आईटीबीपी के जवानों को रिकांगपिओ व दूसरे क्षेत्रों में आवजाही के लिए कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. रिकांगपिओ आईटीबीपी सड़क संपर्क मार्ग बंद होने से जवानों व आसपास के स्कूलों को भी परेशानी हो रही थी.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, इस मार्ग से कल्पा की ओर जाने वाले सैकड़ों यात्रियों को भी दो महीनों से वाया फारेस्ट कॉलोनी से पैदल चलकर कल्पा की ओर जाना पड़ता था. इसमें करीब दो घंटों का अतिरिक्त समय लगता था, लेकिन आज आईटीबीपी संपर्क मार्ग बहाल होने से जवानों व स्थानीय लोगों को सहूलियत मिली है.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में पहाड़ों पर बर्फ की सफेद चादर, निचले इलाकों में हल्की बर्फबारी

Intro:किन्नौर न्यूज़।

रिकांगपिओ आईटीबीपी सड़क दो महीने बाद हुआ बहाल, जवानों को आवजाही में हुई आसानी।

किन्नौर-जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ 17 वी बटालियन के सड़क सम्पर्क मार्ग पिछले वर्ष दिसम्बर हुई बर्फभारी से अबतक प्रभावित हुआ था जिसके चलते सैकड़ो आईटीबीपी के जवानों को रिकांगपिओ व दूसरे क्षेत्रों में आवजाही के लिए कई दिक्कतो का सामना करना पड़ता था क्यों कि आईटीबीपी सम्पर्क मार्ग पर भारी बर्फभारी से बर्फ़ पत्थर की तरह झम गयी थी ऐसे में आज आईटीबीपी के टेक्निकल विभाग ने जेसीबी मशीनों से इस सम्पर्क मार्ग को 6 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद बहाल किया गया।




Body:बता दे कि रिकांगपिओ आईटीबीपी सड़क सम्पर्क मार्ग बंद होने से जवानों व आसपास के स्कूलो को भी काफी परेशानी हो रही थी वही इस मार्ग से कल्पा की ओर जाने वाले सेकड़ो यात्रियों को भी दो महीनो से वाया फारेस्ट कालोनी से पैदल चलकर कल्पा की ओर जाना पड़ता था जिसमे करीब दो घण्टो का अतिरिक्त समय लगता था लेकिन आज आईटीबीपी सम्पर्क मार्ग बहाल होने से जवानों व आम जनता को सहूलियत मिली है वही आईटीबीपी के वाहनो को भी अब केम्प तक जाने में समस्याए नही आ रही है।




Conclusion:जिला किन्नौर में भारी बर्फभारी के बाद इस सड़क सम्पर्क मार्ग पर करीब चार फीट बर्फभारी झम गयी थी जिसकारण यह मार्ग वाहनो समेत पैदल चलने वालों के लिए दो महीने से बन्द हुआ था और इस सड़क पर फिसलने से दो व्यक्तियों को गम्भीर चोटें भी आई है आज आईटीबीपी के टेक्निकल विभाग व जवानों ने देर शाम सड़क को आवजाही के लिए पूरी तरह सुचारू कर दिया है जिससे अब लोगो को आवाजाही में सुगमता प्रदान होगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.