किन्नौर: ट्राईबल किन्नौर के रिकांगपिओ 17वीं बटालियन के सड़क संपर्क मार्ग पिछले वर्ष दिसंबर में हुई बर्फबारी से अब तक प्रभावित है. आईटीबीपी के टेक्निकल विभाग ने जेसीबी मशीनों से इस संपर्क मार्ग को छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बहाल किया है.
बता दें कि आईटीबीपी संपर्क मार्ग पर भारी बर्फबारी से बर्फ जम गई थी जिसके कारण सैकड़ों आईटीबीपी के जवानों को रिकांगपिओ व दूसरे क्षेत्रों में आवजाही के लिए कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. रिकांगपिओ आईटीबीपी सड़क संपर्क मार्ग बंद होने से जवानों व आसपास के स्कूलों को भी परेशानी हो रही थी.
वहीं, इस मार्ग से कल्पा की ओर जाने वाले सैकड़ों यात्रियों को भी दो महीनों से वाया फारेस्ट कॉलोनी से पैदल चलकर कल्पा की ओर जाना पड़ता था. इसमें करीब दो घंटों का अतिरिक्त समय लगता था, लेकिन आज आईटीबीपी संपर्क मार्ग बहाल होने से जवानों व स्थानीय लोगों को सहूलियत मिली है.
ये भी पढ़ें: किन्नौर में पहाड़ों पर बर्फ की सफेद चादर, निचले इलाकों में हल्की बर्फबारी