शिमला: निर्भया हत्या कांड के दोषियों को फांसी की सजा होने के बाद भी फांसी नहीं हो सकी है. बुधवार को शिमला के समाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार दलित ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक पत्र लिख कर निर्भया कांड के दोषियों को सजा देने की मांग की है. पत्र में यह भी लिखा है कि उन्हें जल्लाद बनाया जाए ताकि वे खुद अपने हाथों से दोषियों को फांसी के फंदे पर लटका सकें.
ईटीवी से बातचीत में सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार दलित ने बताया कि देश में जघन्य अपराध बढ़ता जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट से सजा मिलने के बाद दोषियों को फांसी नहीं दी जा पा रही है. तिहाड़ जेल में जल्लाद नहीं होने के कारण अबतक दोषियों को फांसी के फंदे पर नहीं लटकाया जा सका है.
सामाजिक कार्यकर्ता ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर गुहार लगाई है कि उन्हें जल्लाद बनाया जाए. ताकि वे अपने हाथों से निर्भया कांड के दोषियों को फांसी के फंदे पर लटका सकें. दोषियों को फांसी नहीं होने के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. आए दिन महिलाओं और बेटियों से दुष्कर्म जैसी घटनाएं घट रही हैं.
ये भी पढ़ें: बहु की सताई बुजुर्ग दर-दर खा रहीं ठोकरे, अपने ही घर में नहीं मिल रहा सहारा