शिमला: प्रदेश में दुराचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन नाबालिग बच्चों और महिला के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं. अब जुब्बल में 17 साल की एक नाबलिक लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है.
गांव के एक युवक पर पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. पीड़िता ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में कहा कि बुधवार शाम उसी के गांव के सोनू नाम के युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है