ETV Bharat / city

Rajiv gandhi birth anniversary शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज सहित कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि - Rajiv Gandhi Life

Rajiv gandhi birth anniversary, राजधानी शिमला में छोटा शिमला स्थित सद्भावना चौक में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह सहित अन्य लोगों ने पुष्पाजंलि अर्पित की. इसके साथ ही शहरी विकास मंत्री ने लोगों को सद्भावना की शपथ भी दिलाई.

Rajiv gandhi birth anniversary
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 6:40 PM IST

शिमला: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के मौके पर देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. राजधानी शिमला में छोटा शिमला स्थित सद्भावना चौक में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह सहित अन्य लोगों ने पुष्पाजंलि अर्पित की. इसके साथ ही शहरी विकास मंत्री ने लोगों को सद्भावना की शपथ भी दिलाई.

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा आज राजीव गांधी की जयंती है और उनके द्वारा किए गए कार्यों को आज हम सब याद करते हैं. राजीव गांधी के प्रधानमंत्री रहते देश के विकास में उनका बहुत बड़ा योगदान है. आज का दिन सद्भावना दिवस के रूप में मनाते हैं. सब लोग जो इस देश में रह रहे हैं किसी भी समुदाय से हैं किसी भी वर्ग के हैं सद्भावना की आवश्यकता आज भी है, और यही भाव राजीव गांधी ने उस वक्त जाहिर किया था. सद्भावना के रास्ते पर चलकर ही देश प्रगति कर सकता है. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी आज हमारे बीच होते तो उनका राजनीति में एक अलग स्थान होता.

वीडियो.

वहीं विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राजीव गांधी देश (Rajiv gandhi birth anniversary) के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे और उन्होंने देश मे नई क्रांति लेकर आए, पंचायती राज को सशक्त करने से लेकर तकनीक को बढ़ावा देने और मतदान की उम्र 18 साल करने के फैसलों के लिए उन्हें याद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने देश के लिए अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए. देश उन्हें कभी नहीं भूल पाएगा.

Rajiv gandhi birth anniversary
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती

सोलन में भी हुआ कार्यक्रम- पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती (former pm rajiv gandhi) पर सोल में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया. जहां जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिव कुमार सहित कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की फोटो पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी को पंचायती राज को सुदृढ़ करने से लेकर महिलाओं के सशक्तिकरण और सूचना प्रौद्योगिकी से लेकर युवा सोच के लिए जाना जाता है और उन्होंने ही डिजिटल इंडिया की बुनियाद रखी थी. राजीव गांधी की बदौलत देश में कंप्यूटर क्रांति आई, वो आधुनिक भारत के रचनाकार थे और उनके योगदान को देश की जनता कभी नहीं भूल पाएगी.

ये भी पढ़ें- राजीव गांधी की 78वीं जन्मतिथि पर राहुल और प्रियंका ने दी श्रद्धांजलि, ऐसे किया याद

शिमला: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के मौके पर देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. राजधानी शिमला में छोटा शिमला स्थित सद्भावना चौक में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह सहित अन्य लोगों ने पुष्पाजंलि अर्पित की. इसके साथ ही शहरी विकास मंत्री ने लोगों को सद्भावना की शपथ भी दिलाई.

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा आज राजीव गांधी की जयंती है और उनके द्वारा किए गए कार्यों को आज हम सब याद करते हैं. राजीव गांधी के प्रधानमंत्री रहते देश के विकास में उनका बहुत बड़ा योगदान है. आज का दिन सद्भावना दिवस के रूप में मनाते हैं. सब लोग जो इस देश में रह रहे हैं किसी भी समुदाय से हैं किसी भी वर्ग के हैं सद्भावना की आवश्यकता आज भी है, और यही भाव राजीव गांधी ने उस वक्त जाहिर किया था. सद्भावना के रास्ते पर चलकर ही देश प्रगति कर सकता है. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी आज हमारे बीच होते तो उनका राजनीति में एक अलग स्थान होता.

वीडियो.

वहीं विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राजीव गांधी देश (Rajiv gandhi birth anniversary) के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे और उन्होंने देश मे नई क्रांति लेकर आए, पंचायती राज को सशक्त करने से लेकर तकनीक को बढ़ावा देने और मतदान की उम्र 18 साल करने के फैसलों के लिए उन्हें याद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने देश के लिए अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए. देश उन्हें कभी नहीं भूल पाएगा.

Rajiv gandhi birth anniversary
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती

सोलन में भी हुआ कार्यक्रम- पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती (former pm rajiv gandhi) पर सोल में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया. जहां जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिव कुमार सहित कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की फोटो पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी को पंचायती राज को सुदृढ़ करने से लेकर महिलाओं के सशक्तिकरण और सूचना प्रौद्योगिकी से लेकर युवा सोच के लिए जाना जाता है और उन्होंने ही डिजिटल इंडिया की बुनियाद रखी थी. राजीव गांधी की बदौलत देश में कंप्यूटर क्रांति आई, वो आधुनिक भारत के रचनाकार थे और उनके योगदान को देश की जनता कभी नहीं भूल पाएगी.

ये भी पढ़ें- राजीव गांधी की 78वीं जन्मतिथि पर राहुल और प्रियंका ने दी श्रद्धांजलि, ऐसे किया याद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.