ETV Bharat / city

जनधन खाता धारक महिलाओं के खाते में 4 मई को आएगी दूसरी किश्त - जनधन खाता धारक महिलाएं

उपमुख्य प्रबंधक एवं संयोजक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति जे.एन. कश्यप ने कहा कि जिन जन - धन खाता धारक महिलाओं के खाते के अंतिम अंक 0 या 1 है व 4 मई को अपनी राशि निकाल सकेंगे.

Prime Minister's poor welfare scheme
जनधन खाता धारक महिलाओं के खाते में 4 मई को आएगी दूसरी किश्त
author img

By

Published : May 3, 2020, 12:16 AM IST

शिमलाः भारत सरकार की घोषणा के अनुसार जन धन खाता धारक महिलाओं को मई से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत देय 500 की दूसरी किश्त का भुगतान किया जाएगा.

इस राशि की पहली किश्त की अदायगी 4 मई से शुरू हो जाएगी. उपमुख्य प्रबंधक एवं संयोजक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति जे.एन. कश्यप ने कहा कि जिन जन - धन खाता धारक महिलओं के खाते के अंतिम अंक 0 या 1 है व 4 मई को अपनी राशि निकाल सकेंगे.

जिनके खाते का अंतिम अंक 2 या 3 है, वह 5 मई को निकाल पाएगें. इसी तरह 4 से 9 अंक तक के खाता धारक महिलाएं 6 से 11 मई तक पैसे निकाल सकेंगे. उन्होंने कहा कि यदि कोई लाभार्थी उक्त तिथियों में बैंक नहीं जा सकते है, तो वह 11 मई के बाद भी बैंक से अपनी राशि को निकाल सकेंगे.


उन्होंने कहा कि यदि कोई महिला बैंक से पैसे नहीं निकाल पाई तो उसके पैसे उनके खातों में ही रहेंगे. उन्होंने बताया कि यह राशि किसी स्थिति में वापस नहीं जाएगी. जन धन खाता धारक महिलाओं की राशि उनके खातों में ही जमा रहेगी. उसे महिलाएं कभी भी अपने खातों से निकाल सकती है.

शिमलाः भारत सरकार की घोषणा के अनुसार जन धन खाता धारक महिलाओं को मई से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत देय 500 की दूसरी किश्त का भुगतान किया जाएगा.

इस राशि की पहली किश्त की अदायगी 4 मई से शुरू हो जाएगी. उपमुख्य प्रबंधक एवं संयोजक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति जे.एन. कश्यप ने कहा कि जिन जन - धन खाता धारक महिलओं के खाते के अंतिम अंक 0 या 1 है व 4 मई को अपनी राशि निकाल सकेंगे.

जिनके खाते का अंतिम अंक 2 या 3 है, वह 5 मई को निकाल पाएगें. इसी तरह 4 से 9 अंक तक के खाता धारक महिलाएं 6 से 11 मई तक पैसे निकाल सकेंगे. उन्होंने कहा कि यदि कोई लाभार्थी उक्त तिथियों में बैंक नहीं जा सकते है, तो वह 11 मई के बाद भी बैंक से अपनी राशि को निकाल सकेंगे.


उन्होंने कहा कि यदि कोई महिला बैंक से पैसे नहीं निकाल पाई तो उसके पैसे उनके खातों में ही रहेंगे. उन्होंने बताया कि यह राशि किसी स्थिति में वापस नहीं जाएगी. जन धन खाता धारक महिलाओं की राशि उनके खातों में ही जमा रहेगी. उसे महिलाएं कभी भी अपने खातों से निकाल सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.