शिमलाः भारत सरकार की घोषणा के अनुसार जन धन खाता धारक महिलाओं को मई से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत देय 500 की दूसरी किश्त का भुगतान किया जाएगा.
इस राशि की पहली किश्त की अदायगी 4 मई से शुरू हो जाएगी. उपमुख्य प्रबंधक एवं संयोजक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति जे.एन. कश्यप ने कहा कि जिन जन - धन खाता धारक महिलओं के खाते के अंतिम अंक 0 या 1 है व 4 मई को अपनी राशि निकाल सकेंगे.
जिनके खाते का अंतिम अंक 2 या 3 है, वह 5 मई को निकाल पाएगें. इसी तरह 4 से 9 अंक तक के खाता धारक महिलाएं 6 से 11 मई तक पैसे निकाल सकेंगे. उन्होंने कहा कि यदि कोई लाभार्थी उक्त तिथियों में बैंक नहीं जा सकते है, तो वह 11 मई के बाद भी बैंक से अपनी राशि को निकाल सकेंगे.
उन्होंने कहा कि यदि कोई महिला बैंक से पैसे नहीं निकाल पाई तो उसके पैसे उनके खातों में ही रहेंगे. उन्होंने बताया कि यह राशि किसी स्थिति में वापस नहीं जाएगी. जन धन खाता धारक महिलाओं की राशि उनके खातों में ही जमा रहेगी. उसे महिलाएं कभी भी अपने खातों से निकाल सकती है.