ETV Bharat / city

PM MODI HIMACHAL TOUR: रिज मैदान सजकर तैयार, आज देवभूमि हिमाचल पहुंचेंगे पीएम, जानें पूरा शेड्यूल - हिमाचल पहुंचेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शिमला (Narendra Modi Shimla Tour) में होंगे. वहीं, पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए रिज मैदान पूरी तरह सजकर तैयार हो चुका है. बता दें कि 10 बजकर 55 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला पहुंचेंगे. 10 बजकर 55 मिनट से लेकर 11 बजे तक प्रधानमंत्री का पारंपरिक वाद्य यंत्रों से स्वागत होगा...

PM on May 31 at Shimla
कल देवभूमि हिमाचल पहुंचेंगे पीएम
author img

By

Published : May 30, 2022, 6:47 PM IST

Updated : May 31, 2022, 7:07 AM IST

शिमला: पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए रिज मैदान पूरी तरह सजकर तैयार हो चुका है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रिज मैदान पर तैयारियों का जायजा लिया, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे. बता दें कि 10 बजकर 55 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला पहुंचेंगे. 10 बजकर 55 मिनट से लेकर 11 बजे तक प्रधानमंत्री का पारंपरिक वाद्य यंत्रों से स्वागत होगा. जिसके बाद 11 बजकर पांच मिनट पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे और उन्हें विभिन्न स्कीमों की डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की जाएगी. 11 बजकर 25 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्कीमों के लाभार्थियों से संवाद करेंगे और किसान सम्मान निधि योजना की राशि जारी करेंगे. वहीं, 11 बजकर 30 मिनट पर प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेंगे.

बता दें कि लोगों से 8 बजे तक रिज मैदान पर पहुंचने का आग्रह किया गया है, ताकि उनको दिक्कतों का सामना न करना पड़े. कार्यक्रम के लिए लोगों को लेकर प्रदेश भर से पहुंचने वाले हजारों वाहनों के लिए पार्किंग स्थल तय कर दिए गए हैं. ऊपरी शिमला से आने वाली बसें और छोटे वाहन ढली बाईपास पर पार्क होंगे. सोलन और सिरमौर की ओर से आने वाली बसें टुटीकंडी क्रॉसिंग से आईएसबीटी की ओर भेजी जाएंगी.

शिमला से ETV भारत की रिपोर्ट.

छोटे वाहनों को 103 टनल से वापस आईएसबीटी की तरफ भेजा जाएगा. इसके अलावा बिलासपुर की ओर से आने वाली बसें पार्किंग के लिए समरहिल और बालूगंज की तरफ जाएंगी. छोटे वाहनों को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी से पार्किंग के लिए समरहिल की तरफ भेजा जाएगा. आज अन्नाडेल से कैनेडी हाउस सड़क सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक सभी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगी.

दिनभर मालरोड पर चलती रही एसपीजी की रिहर्सल: पीएम की शिमला में रैली से पहले पुलिस और SPG दिनभर माल रोड और रिज मैदान पर रिहर्सल करते रहे. PM कैसे पहले CTO चौक पहुंचेंगे, फिर वहां से कैसे रोड शो में शामिल होंगे, इसकी पहले ही सभी तरह की प्लानिंग की जा रही. हालांकि इस दौरान लोगों को भारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा.

चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. PM के आसपास जो जवान तैनात रहेंगे, उनकी भी अलग से रिहर्सल हो रही है. कोविड प्रोटोकॉल का भी इस दौरान पालन किया जाएगा. कुछ जगहों पर पुलिस के स्नाइपर शूटर भी मौजूद रहेंगे, जो हर हरकत पर नजर रखेंगे. शहर को सजाने का काम भी पूरा हो गया है. शहर में जगह-जगह बीजेपी के झंडे लगाए गए हैं, दीवारों पर पेंट किया गया है. पूरे प्रदेश में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के झंडे लगाए गए हैं. शहर में अनेक स्थानों पर पीएम के भाषण को सुनने के लिए स्क्रीन लग चुकी है, इसके माध्यम से लोग लाइव प्रोग्राम देख सकेंगे.

ये भी पढ़ें- PM Kisan Samman Nidhi : कल शिमला से 21 हजार करोड़ की 11वीं किस्त जारी करेंगे पीएम मोदी

शिमला: पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए रिज मैदान पूरी तरह सजकर तैयार हो चुका है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रिज मैदान पर तैयारियों का जायजा लिया, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे. बता दें कि 10 बजकर 55 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला पहुंचेंगे. 10 बजकर 55 मिनट से लेकर 11 बजे तक प्रधानमंत्री का पारंपरिक वाद्य यंत्रों से स्वागत होगा. जिसके बाद 11 बजकर पांच मिनट पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे और उन्हें विभिन्न स्कीमों की डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की जाएगी. 11 बजकर 25 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्कीमों के लाभार्थियों से संवाद करेंगे और किसान सम्मान निधि योजना की राशि जारी करेंगे. वहीं, 11 बजकर 30 मिनट पर प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेंगे.

बता दें कि लोगों से 8 बजे तक रिज मैदान पर पहुंचने का आग्रह किया गया है, ताकि उनको दिक्कतों का सामना न करना पड़े. कार्यक्रम के लिए लोगों को लेकर प्रदेश भर से पहुंचने वाले हजारों वाहनों के लिए पार्किंग स्थल तय कर दिए गए हैं. ऊपरी शिमला से आने वाली बसें और छोटे वाहन ढली बाईपास पर पार्क होंगे. सोलन और सिरमौर की ओर से आने वाली बसें टुटीकंडी क्रॉसिंग से आईएसबीटी की ओर भेजी जाएंगी.

शिमला से ETV भारत की रिपोर्ट.

छोटे वाहनों को 103 टनल से वापस आईएसबीटी की तरफ भेजा जाएगा. इसके अलावा बिलासपुर की ओर से आने वाली बसें पार्किंग के लिए समरहिल और बालूगंज की तरफ जाएंगी. छोटे वाहनों को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी से पार्किंग के लिए समरहिल की तरफ भेजा जाएगा. आज अन्नाडेल से कैनेडी हाउस सड़क सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक सभी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगी.

दिनभर मालरोड पर चलती रही एसपीजी की रिहर्सल: पीएम की शिमला में रैली से पहले पुलिस और SPG दिनभर माल रोड और रिज मैदान पर रिहर्सल करते रहे. PM कैसे पहले CTO चौक पहुंचेंगे, फिर वहां से कैसे रोड शो में शामिल होंगे, इसकी पहले ही सभी तरह की प्लानिंग की जा रही. हालांकि इस दौरान लोगों को भारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा.

चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. PM के आसपास जो जवान तैनात रहेंगे, उनकी भी अलग से रिहर्सल हो रही है. कोविड प्रोटोकॉल का भी इस दौरान पालन किया जाएगा. कुछ जगहों पर पुलिस के स्नाइपर शूटर भी मौजूद रहेंगे, जो हर हरकत पर नजर रखेंगे. शहर को सजाने का काम भी पूरा हो गया है. शहर में जगह-जगह बीजेपी के झंडे लगाए गए हैं, दीवारों पर पेंट किया गया है. पूरे प्रदेश में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के झंडे लगाए गए हैं. शहर में अनेक स्थानों पर पीएम के भाषण को सुनने के लिए स्क्रीन लग चुकी है, इसके माध्यम से लोग लाइव प्रोग्राम देख सकेंगे.

ये भी पढ़ें- PM Kisan Samman Nidhi : कल शिमला से 21 हजार करोड़ की 11वीं किस्त जारी करेंगे पीएम मोदी

Last Updated : May 31, 2022, 7:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.