नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर समेत कई गणमान्य लोगों ने बधाई दी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर अपने बधाई संदेश में कहा कि 'देवभूमि और वीरभूमि में रहने वाले सभी लोगों के उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं. मैं राज्य के समग्र विकास और प्रगति की कामना करता हूं'.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि 'अपनी प्राकृतिक सुंदरता और मनमोहक पर्यटन स्थलों के लिए प्रसिद्ध यह राज्य विकास के नित नए मानदंड स्थापित करे और देश की समृद्धि में अपना योगदान देता रहे'.
वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी हिमाचल प्रदेश के 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस पर बधाई दी है. मनोहर लाल खट्टर ने अपने बधाई संदेश में कहा कि 'मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं. राज्य की निरंतर प्रगति सुख, समृद्धि व सम्पन्नता की कामना करता हूं'.
ये भी पढ़ें: राज्यपाल व CM जयराम ने पूर्ण राज्यत्व दिवस और गणतंत्र दिवस पर लोगों को दी बधाई