ETV Bharat / city

नशे के खिलाफ शिमला पुलिस को मिली कामयाबी, एचआरटीसी बस में चिट्टे के साथ 2 युवक गिरफ्तार - SP Shimla Dr. Monika Bhutungru on chitta case

नशे के खिलाफ शिमला पुलिस लगातार कार्रवाई (drug smuggling in shimla ) कर रही है. पुलिस आए दिन नशा तस्करों को गिरफ्तार भी कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस ने शोघी में चेकिंग के दौरान एचआरटीसी बस से 2 युवकों को चिट्टे का साथ गिरफ्तार किया है. दोनों युवक ननखड़ी के रहने वाले हैं. एसपी शिमला डॉ. मोनिका भुटूंगरू (SP Shimla Dr. Monika Bhutungru on chitta case) ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है.

youths with chitta in Shimla
शिमला में चिट्टे के साथ 2 युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 3:52 PM IST

शिमला: राजधानी के शोघी के समीप पुलिस ने चिट्टा तस्करों को पकड़ने में एक और कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने एचआरटीसी बस में बैठे दो युवकों के पास से 7.66 ग्राम चिट्टा बरामद (Police arrested 2 youths with chitta ) किया है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. युवकों की पहचान गगन और निखिल के रूप में हुई है, जो ननखड़ी के रहने वाले हैं.

बताया जा रहा है कि जब पुलिस की टीम शोघी के समीप गश्त पर थी इसी दौरान सोलन की तरफ से आ रही एचआरटीसी बस नम्बर एचपी 64 ए 3853 को चेकिंग के लिए रोका. तभी बस में बैठे दो युवक पुलिस को देखकर घबरा गए. ऐसे में पुलिस को शक हुआ कि इनके पास कुछ नशीले पदार्थ हो सकते हैं. पुलिस ने जब चेकिंग की तो चिट्टा बरामद हुआ. पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ जुटी है. पुलिस यह पता लगा रही है कि आरोपी युवक चिट्टा कहां से ला रहे थे और कहां सप्लाई करने जा रहे थे. यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन तस्करों के पीछे कोई बड़ा तस्कर तो नहीं है, इसका भी पता लगाया जा रहा है.

हैरानी की बात यह है कि शिमला जिले में चिट्टे की सप्लाई भारी मात्रा में हो रही है. पुलिस हर दूसरे या तीसरे दिन चिट्टे संग छोटे तस्करों को पकड़ रही है. पुलिस इन्हें पकड़ने के लिए काफी प्रयास कर रही है और इन्हें पकड़ भी रही है. फिर भी छोटे तस्कर चिट्टे की सप्लाई करने से बाज नहीं आ रहे हैं. पकड़े गए दोनों युवकों को पुलिस शीघ्र ही कोर्ट में पेश करेंगी.

एसपी शिमला डॉ. मोनिका भुटूंगरू (SP Shimla Dr. Monika Bhutungru on chitta case) ने बताया कि दो आरोपियों को चिट्टे के साथ पकड़ा है. बालूगंज थाना के तहत मामले की जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि चिट्टे की सप्लाई करने वालों को बिल्कुल भी बर्दाशत नहीं किया जाएगा. फलिहाल पुलिस मामले को लेकर जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार से मंडी जा रही HRTC बस से 25.5 ग्राम चिट्टा बरामद, दो युवक गिरफ्तार

शिमला: राजधानी के शोघी के समीप पुलिस ने चिट्टा तस्करों को पकड़ने में एक और कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने एचआरटीसी बस में बैठे दो युवकों के पास से 7.66 ग्राम चिट्टा बरामद (Police arrested 2 youths with chitta ) किया है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. युवकों की पहचान गगन और निखिल के रूप में हुई है, जो ननखड़ी के रहने वाले हैं.

बताया जा रहा है कि जब पुलिस की टीम शोघी के समीप गश्त पर थी इसी दौरान सोलन की तरफ से आ रही एचआरटीसी बस नम्बर एचपी 64 ए 3853 को चेकिंग के लिए रोका. तभी बस में बैठे दो युवक पुलिस को देखकर घबरा गए. ऐसे में पुलिस को शक हुआ कि इनके पास कुछ नशीले पदार्थ हो सकते हैं. पुलिस ने जब चेकिंग की तो चिट्टा बरामद हुआ. पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ जुटी है. पुलिस यह पता लगा रही है कि आरोपी युवक चिट्टा कहां से ला रहे थे और कहां सप्लाई करने जा रहे थे. यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन तस्करों के पीछे कोई बड़ा तस्कर तो नहीं है, इसका भी पता लगाया जा रहा है.

हैरानी की बात यह है कि शिमला जिले में चिट्टे की सप्लाई भारी मात्रा में हो रही है. पुलिस हर दूसरे या तीसरे दिन चिट्टे संग छोटे तस्करों को पकड़ रही है. पुलिस इन्हें पकड़ने के लिए काफी प्रयास कर रही है और इन्हें पकड़ भी रही है. फिर भी छोटे तस्कर चिट्टे की सप्लाई करने से बाज नहीं आ रहे हैं. पकड़े गए दोनों युवकों को पुलिस शीघ्र ही कोर्ट में पेश करेंगी.

एसपी शिमला डॉ. मोनिका भुटूंगरू (SP Shimla Dr. Monika Bhutungru on chitta case) ने बताया कि दो आरोपियों को चिट्टे के साथ पकड़ा है. बालूगंज थाना के तहत मामले की जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि चिट्टे की सप्लाई करने वालों को बिल्कुल भी बर्दाशत नहीं किया जाएगा. फलिहाल पुलिस मामले को लेकर जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार से मंडी जा रही HRTC बस से 25.5 ग्राम चिट्टा बरामद, दो युवक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.