ETV Bharat / city

प्रदेश में सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा पीएम मोदी का जन्मदिवस- बीजेपी - हिमाचल बीजेपी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मनाएगी. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 17  सितम्बर को जन्मदिवस है.

Himachal BJP president suresh kashyap held meeting in shimla
बीजेपी बैठक
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 3:31 PM IST

शिमलाः प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मनाएगी. इसकी जानकारी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने दी.

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 17 सितम्बर को जन्मदिवस है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष पार्टी के सभी कार्यकर्ता विभिन्न प्रकार के सेवा के कार्यक्रम पूरे सप्ताहभर करके प्रधानमंत्री की दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं.

यह सेवा सप्ताह 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा, जिसके लिए प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह को प्रभारी बनाया गया है. सुरेश कश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 70वां जन्मदिवस है. इसलिए इस सेवा सप्ताह में प्रत्येक मण्डल में कम से कम 70 दिव्यांगों को

प्रदेश भर में होगें कार्यक्रम

विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंग एवं उपकरण प्रदान करने का पार्टी ने निर्णय लिया है. इसी तरह गरीब भाईयों एवं बहनों को आवश्यकतानुसार चश्में भी दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में गरीब बस्ती एवं अस्पतालों में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए फल वितरण के कार्यक्रम किए जाएंगे.

इसके अलवा कोविड-19 से प्रभावित 70 लोगों को स्थानीय आवश्यकतानुसार एवं अस्पताल के माध्यम से प्लाजमा डोनेट करवाये जाएंगे. इस दौरान युवा मोर्चा प्रदेशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन करेगा. साथ ही प्रत्येक बूथ पर वृक्षारोपण कर कार्यक्रम एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया जाएगा.

इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व व कृतत्व पर वेबिनार के माध्यम से 70 बड़ी वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा.

प्रधानमंत्री की ओर से किये गये काम एवं व्यकितत्व पर प्रदेश में इस वर्ष कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उनसे संबंधित 70 स्लाइड की प्रदर्शनी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित एवं प्रस्तारित होगी.

सुरेश कश्यप ने कहा कि आगामी 25 सितम्बर को हम सबके प्रेरणा स्त्रोत एवं पार्टी की विचारधारा प्रदान करने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती है. दीनदयाल जी की जयंती पर पार्टी प्रत्येक वर्ष बूथ स्तर पर माल्यार्पण एवं पुष्पाजंलि के कार्यक्रम करती है और इस वर्ष भी यह कार्यक्रम बूथ स्तर पर किए जाएंगे.

इसके अलावा कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए वेबिनार के माध्यम से प्रत्येक जिले में पार्टी की विचारधारा एवं पंडित दीनदयाल जी के जीवन पर उद्बोधन के कार्यक्रम किए जाएंगे. इस कार्यक्रम के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार को प्रभारी नियुक्त किया गया है.

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि आगामी 2 अक्तूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती है. पिछले वर्ष देशभर में गांधी संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया था.

बापू के सिद्धांत स्वदेशी, खादी, स्वाबलंबी, सादगी एवं स्वच्छता के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया था. इस वर्ष पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाएंगे और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा को प्रभारी बनाया गया है.

वहीं, सुरेश कश्यप ने कहा कि इन सभी कार्यक्रमों में पार्टी के सभी मंत्री, सांसद, विधायक,निगमों, बोर्डों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के जनप्रतिनिधि सहित पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे.

शिमलाः प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मनाएगी. इसकी जानकारी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने दी.

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 17 सितम्बर को जन्मदिवस है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष पार्टी के सभी कार्यकर्ता विभिन्न प्रकार के सेवा के कार्यक्रम पूरे सप्ताहभर करके प्रधानमंत्री की दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं.

यह सेवा सप्ताह 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा, जिसके लिए प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह को प्रभारी बनाया गया है. सुरेश कश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 70वां जन्मदिवस है. इसलिए इस सेवा सप्ताह में प्रत्येक मण्डल में कम से कम 70 दिव्यांगों को

प्रदेश भर में होगें कार्यक्रम

विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंग एवं उपकरण प्रदान करने का पार्टी ने निर्णय लिया है. इसी तरह गरीब भाईयों एवं बहनों को आवश्यकतानुसार चश्में भी दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में गरीब बस्ती एवं अस्पतालों में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए फल वितरण के कार्यक्रम किए जाएंगे.

इसके अलवा कोविड-19 से प्रभावित 70 लोगों को स्थानीय आवश्यकतानुसार एवं अस्पताल के माध्यम से प्लाजमा डोनेट करवाये जाएंगे. इस दौरान युवा मोर्चा प्रदेशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन करेगा. साथ ही प्रत्येक बूथ पर वृक्षारोपण कर कार्यक्रम एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया जाएगा.

इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व व कृतत्व पर वेबिनार के माध्यम से 70 बड़ी वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा.

प्रधानमंत्री की ओर से किये गये काम एवं व्यकितत्व पर प्रदेश में इस वर्ष कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उनसे संबंधित 70 स्लाइड की प्रदर्शनी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित एवं प्रस्तारित होगी.

सुरेश कश्यप ने कहा कि आगामी 25 सितम्बर को हम सबके प्रेरणा स्त्रोत एवं पार्टी की विचारधारा प्रदान करने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती है. दीनदयाल जी की जयंती पर पार्टी प्रत्येक वर्ष बूथ स्तर पर माल्यार्पण एवं पुष्पाजंलि के कार्यक्रम करती है और इस वर्ष भी यह कार्यक्रम बूथ स्तर पर किए जाएंगे.

इसके अलावा कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए वेबिनार के माध्यम से प्रत्येक जिले में पार्टी की विचारधारा एवं पंडित दीनदयाल जी के जीवन पर उद्बोधन के कार्यक्रम किए जाएंगे. इस कार्यक्रम के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार को प्रभारी नियुक्त किया गया है.

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि आगामी 2 अक्तूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती है. पिछले वर्ष देशभर में गांधी संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया था.

बापू के सिद्धांत स्वदेशी, खादी, स्वाबलंबी, सादगी एवं स्वच्छता के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया था. इस वर्ष पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाएंगे और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा को प्रभारी बनाया गया है.

वहीं, सुरेश कश्यप ने कहा कि इन सभी कार्यक्रमों में पार्टी के सभी मंत्री, सांसद, विधायक,निगमों, बोर्डों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के जनप्रतिनिधि सहित पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.