ETV Bharat / city

PM MODI VISIT TO SHIMLA: प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर, रिज पर हो रही मेटलिंग, लेकिन लोग उठा रहे सवाल

केंद्र में भाजपा सरकार के 8 साल (8 years of BJP government) का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को एक रैली को संबोधित करने शिमला आ रहे हैं. उनके कार्यक्रम की तैयारियों में जिला प्रशासन और सरकार जुट गई है. नगर निगम शिमला द्वारा शहर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है वहीं, माल रोड और रिज मैदान की मेटलिंग का कार्य भी शुरू कर दिया है.

PM MODI VISIT TO SHIMLA
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां
author img

By

Published : May 25, 2022, 8:17 PM IST

शिमला: केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 31 मई को शिमला आने का कार्यक्रम है. उनके कार्यक्रम की तैयारियों में जिला प्रशासन और सरकार जुट गई है. रिज मैदान पर स्टेज बनाने का काम शुरू कर दिया गया है और पीएम मोदी के प्रवास को लेकर शिमला शहर को चकाचक किया जा रहा है. नगर निगम शिमला द्वारा (Municipal Corporation Shimla) शहर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है वहीं, माल रोड और रिज मैदान की मेटलिंग का कार्य भी शुरू कर दिया है.

रिज मैदान पर मेटलिंग के चलते भारी भरकम वाहन रिज पर लाए गए हैं जिससे रिज को भी खतरा पैदा हो सकता है. शहरवासियों का कहना है कि शहर की सड़कों में गड्ढे पड़े हैं लेकिन सिर्फ माल रोड और रिज मैदान पर ही मेटलिंग की जा रही है जबकि शहर की अन्य सड़कों की सुध नहीं ली जा रही है. वहीं, स्थानीय निवासी सत्यवान पुंडीर ने कहा कि रिज को सजाना तो ठीक है लेकिन शिमला शहर की बात की जाए तो सड़कों की हालत बद्त्तर है. उन्होंने कहा कि पिछली बार जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दौरे पर शिमला आए थे तो उन्होंने जो घोषणाएं और जो वादे किए थे वो अभी तक पूरे नहीं हुए हैं.

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां

वहीं, महापौर सत्या कौंडल का कहना है कि बहुत खुशी (PM MODI VISIT TO SHIMLA) की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल को अपना घर समझते हैं, पहले उनका कार्यक्रम धर्मशाला में होना था लेकिन जब उनसे शिमला आने का आग्रह किया गया तो ऐसे में अब यह कार्यक्रम शिमला में हो रहा है. उन्होंने बताया कि इस बार पीएम मोदी के भाषण के लिए रिज पर स्टेज बनाया जा रहा है. शहर भर में सफाई अभियान चलाया गया है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिमला दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही है.

ये भी पढ़ें: CM JAIRAM THAKUR: डीजीपी को हटाने की मांग पर बोले सीएम, कांग्रेस के कहने पर नहीं होंगी सब बातें

शिमला: केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 31 मई को शिमला आने का कार्यक्रम है. उनके कार्यक्रम की तैयारियों में जिला प्रशासन और सरकार जुट गई है. रिज मैदान पर स्टेज बनाने का काम शुरू कर दिया गया है और पीएम मोदी के प्रवास को लेकर शिमला शहर को चकाचक किया जा रहा है. नगर निगम शिमला द्वारा (Municipal Corporation Shimla) शहर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है वहीं, माल रोड और रिज मैदान की मेटलिंग का कार्य भी शुरू कर दिया है.

रिज मैदान पर मेटलिंग के चलते भारी भरकम वाहन रिज पर लाए गए हैं जिससे रिज को भी खतरा पैदा हो सकता है. शहरवासियों का कहना है कि शहर की सड़कों में गड्ढे पड़े हैं लेकिन सिर्फ माल रोड और रिज मैदान पर ही मेटलिंग की जा रही है जबकि शहर की अन्य सड़कों की सुध नहीं ली जा रही है. वहीं, स्थानीय निवासी सत्यवान पुंडीर ने कहा कि रिज को सजाना तो ठीक है लेकिन शिमला शहर की बात की जाए तो सड़कों की हालत बद्त्तर है. उन्होंने कहा कि पिछली बार जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दौरे पर शिमला आए थे तो उन्होंने जो घोषणाएं और जो वादे किए थे वो अभी तक पूरे नहीं हुए हैं.

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां

वहीं, महापौर सत्या कौंडल का कहना है कि बहुत खुशी (PM MODI VISIT TO SHIMLA) की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल को अपना घर समझते हैं, पहले उनका कार्यक्रम धर्मशाला में होना था लेकिन जब उनसे शिमला आने का आग्रह किया गया तो ऐसे में अब यह कार्यक्रम शिमला में हो रहा है. उन्होंने बताया कि इस बार पीएम मोदी के भाषण के लिए रिज पर स्टेज बनाया जा रहा है. शहर भर में सफाई अभियान चलाया गया है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिमला दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही है.

ये भी पढ़ें: CM JAIRAM THAKUR: डीजीपी को हटाने की मांग पर बोले सीएम, कांग्रेस के कहने पर नहीं होंगी सब बातें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.