शिमला/रोहडूः जिला शिमला के रोहडू में लोकनिर्माण विभाग की कार्यशैली पर लोगों ने सवाल खड़े किए हैं. पब्बर नदी पर बस स्टैंड को जोड़ने वाली बखीरना पुल को गिरे हुए करीब एक महीना से ज्यादा का समय बीत गया लेकिन अभी तक मलबा नहीं हटाया गया है. यह मलबा रोहड़ू के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. पुल ढहने के बाद मलबा नदी में बैठ गया है जिससे नदी का पानी ठीक ढंग से नहीं बह पा रहा है.
जानकारी के अनुसार अब धीरे-धीरे पब्बर नदी का जलस्तर बढ़ रहा है और बरसात के दिनों में पब्बर नदी विकराल रूप ले लेती है. जो कि रोहड़ू शहर के तटवर्ती इलाके के लिए काफी नुकसानदेह हो सकता है. मानसून के सक्रिय होने पर पब्बर नदी भारी तबाही मचा सकती है. स्थानीय लोगों ने इस मामले पर रोष जताया है.
लोगों का कहना है कि समय रहते मलबा नहीं हटाया गया तो लोकनिर्माण विभाग की लापरवाही से भारी नुकसान भुगतना पड़ सकता है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द से पब्बर नदी से ढहे पुल के मलबा को हटाया जाना चाहिए ताकि पानी स्वतंत्र रूप से बह सके.
वहीं, दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग में पुल के मलबे को हटाने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी करने की औपचारिकताएं चल रही हैं. इस बारे में लोक निर्माण विभाग का कहना है कि औपचिरकताओं को पूरा होने में अभी एक सप्ताह का समय लग जाएगा. अनुमति मिलने के बाद ही इस पुल के मलबे को हटाने का कार्य शुरू किया जाएगा. विभाग के अधिक्षण अभियंता अजय ने कहा कि इसकी सूचना सरकार को दे दी गई है. निर्देश मिलते ही मलबा हटा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- नागरिक अस्पताल मनाली का गोविंद ठाकुर ने किया का दौरा, लोगों में बांटे एन-95 मास्क
ये भी पढ़ें- COVID-19: बाहरी राज्यों से आने वाले अब ये लोग ही होंगे इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन