शिमला: खलीनी में हुए बस हादसे के बाद दुर्घटना स्थल जा रहे शिक्षा मंत्री को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. लोग इतने गुस्से में थे कि शिक्षा मंत्री दुर्घटनास्थल तक पहुंच ही नहीं पाए. दुर्घटनास्थल की ओर जा रहे शिक्षा मंत्री को लोगों ने रस्ते में ही रोक लिया.
सड़क की खस्ता हालत और सड़क किनारे अवैध पार्किंग को लेकर लोगों ने शिक्षा मंत्री को खूब खरी खोटी सुनाई. बच्चों की मौत से दुखी परिजनों के विरोध के चलते हालात इतने खराब हो गए कि शिक्षा मंत्री को पास में लगी एसपी की गाड़ी में बैठ कर ही खिसकना पड़ा. इसके बाद गुस्साए लोगों ने खलीनी के पास सड़क पर जाम लगा दिया. लोगों की मांग है कि जब तक सड़क किनारे से अवैध पार्क वाहनों को हटाया नहीं जाता तब तक सड़क को नहीं खुलने दिया जाएगा.
बता दें कि हिमाचल परिवहन की बस स्कूली बच्चों को लेकर झंझीड़ी जा रही थी, लेकिन खलीनी के पास पहुंचते ही बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में 2 बच्चों समेत चालक की मौत हो गई जबकि 6 बच्चे घायल हो गए.