शिमला: जिला में तीन दिनों से बर्फबारी होने की वजह से जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. क्षेत्र में आलम ये है कि अधिकतर क्षेत्रों में बसों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है. साथ ही मार्गों पर गाड़ियों के स्किड होने की समस्या पैदा हो गई है, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन ने शहर की सड़कों पर जमी बर्फ को हटा दिया है, लेकिन रेत न डलने की वजह से फिसलन बढ़ गई है. जिससे रोज लोग गिर कर चोटिल हो रहे हैं और अस्पताल पहुंच रहे हैं. ऐ
ये भी पढ़ें: मंडी में शिक्षक दंपति के घर बड़ी सेंधमारी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने बताया कि शहर की तकरीबन सभी सड़कों को खोल दिया गया है और ठियोग तक गाड़ियों की आवाजाही शुरू कर दी गई है, लेकिन फिसलन की वजह से मुश्किलें सामने आ रही हैं. उन्होंने बताया कि जिला में बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से की जा रही है और पानी की सप्लाई को भी दुरुस्त किया जा रहा है.
डीसी ने बताया कि रास्तों से जमी बर्फ को हटाने के लिए लोकनिर्माण विभाग ने जेसीबी मशीनें लगाई है, जो मार्गों को खोलने का काम कर रही है. इसी बीच उन्होंने पर्यटकों को फिसलन वाले क्षेत्रों में न जाने की हिदायत दी है.
नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने बताया कि वाहनों की आवाजाही के लिए शहर की सड़कों को खोल दिया गया है और सड़कों पर रेत भी डाली गई है. उन्होंने कहा कि एमसी लोगों की समस्याओं का निवारण करने के लिए प्रयासरत है.