ETV Bharat / city

किन्नौर में ठंड से बचाव की तैयारी, लोग सर्दियों के लिए लकड़ियां कर रहे इकट्ठा

जिला किन्नौर के रिकांगपिओ व उसके आसपास के क्षेत्रों में लोग ठंड से बचाव को लेकर लकड़ियों को मशीनों से टुकड़े करवा रहे हैं. कई लोगों ने अपने घर के आसपास लकड़ियों के ढेर लगा दिए है.

wood for winter in Kinnaur
किन्नौर में लकड़ियां
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 7:51 AM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में अधिक ठंड के चलते बाजार समेत अन्य स्थानीय इलाकों में लकड़ियां इकट्ठी की जा रही है. स्थानीय लोग अब ठंड से बचाव के लिए अनेक तरीके ढ़ूंढ़ रहे है.

बता दें कि सोमवार देर शाम रिकांगपिओ व उसके आसपास के क्षेत्रों में लोग ठंड से बचाव को लेकर लकड़ियों को मशीनों से टुकड़े करवा रहे हैं. कई लोगों ने अपने घर के आसपास लकड़ियों के ढेर लगा दिए हैं. जिला में ठंड के बढ़ते ही लोगों ने सर्दियों में रसोइयों में जलाने के लिए लकड़ियां इकट्ठा कर ली है. इसके बाद सुबह शाम लोग ठंड से बचाव को लेकर घरों में आग जला रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

किन्नौर में अत्यधिक ठंड के कारण लोगों को घर के अंदर रसोइयों में लोहे की बुखारी में लकड़ियां डालकर आग जलानी पड़ती है. किन्नौर में दिसम्बर महीने के बाद मई महीने तक लोगों को ठंड से बचाव के लिए लकड़ियों का ही सहारा रहता है. लोग हर सर्दियों में लकड़ियों की व्यवस्था करते हैं और लोग जंगलों के व्यर्थ व सूखे हुए लकड़ियां ही इकट्ठा करते है जिससे जंगलों का नुकसान नहीं होता है.

ये भी पढ़ें: कांस्य पदक विजेता पिंक राज ने CM से की मुलाकात, सीनियर नेशनल के लिए लिया आशीर्वाद

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में अधिक ठंड के चलते बाजार समेत अन्य स्थानीय इलाकों में लकड़ियां इकट्ठी की जा रही है. स्थानीय लोग अब ठंड से बचाव के लिए अनेक तरीके ढ़ूंढ़ रहे है.

बता दें कि सोमवार देर शाम रिकांगपिओ व उसके आसपास के क्षेत्रों में लोग ठंड से बचाव को लेकर लकड़ियों को मशीनों से टुकड़े करवा रहे हैं. कई लोगों ने अपने घर के आसपास लकड़ियों के ढेर लगा दिए हैं. जिला में ठंड के बढ़ते ही लोगों ने सर्दियों में रसोइयों में जलाने के लिए लकड़ियां इकट्ठा कर ली है. इसके बाद सुबह शाम लोग ठंड से बचाव को लेकर घरों में आग जला रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

किन्नौर में अत्यधिक ठंड के कारण लोगों को घर के अंदर रसोइयों में लोहे की बुखारी में लकड़ियां डालकर आग जलानी पड़ती है. किन्नौर में दिसम्बर महीने के बाद मई महीने तक लोगों को ठंड से बचाव के लिए लकड़ियों का ही सहारा रहता है. लोग हर सर्दियों में लकड़ियों की व्यवस्था करते हैं और लोग जंगलों के व्यर्थ व सूखे हुए लकड़ियां ही इकट्ठा करते है जिससे जंगलों का नुकसान नहीं होता है.

ये भी पढ़ें: कांस्य पदक विजेता पिंक राज ने CM से की मुलाकात, सीनियर नेशनल के लिए लिया आशीर्वाद

Intro:किन्नौर न्यूज़ ।

किंन्नौर में ठंड से बचाव के हो रही तैयारी जंगलों की पक्की लकडियो को किया जा रहा टुकड़े टुकड़े,किंन्नौर में स्थानीय लोगों ने सर्दियों के लिए किए लकड़ी इकठ्ठा।

किन्नौर-जनजातीय जीका किंन्नौर में अधिक ठंड के चलते अब बाजार समेत अन्य स्थानीय इलाको में लकड़ियाँ इकट्ठी की जा रही है और अब जगह जगह लोग सर्दियों के जुगाड़ में लग चुके है।
देर शाम आज रिकांगपिओ व उसके आसपास क्षेत्रो में लोग ठंड से बचाव को लेकर लकडियो को मशीनी से टुकड़े करते दिखे तो कही लोगो ने अपने घर के आसपास लकडियो के ढेर लगा दिए है।




Body:बताते चले कि जिला में ठंड के बढ़ते ही अब लोगो ने सर्दियों में रसोइयों में जलाने के लिए लकड़ियां इकट्ठा कर लिया है और इसके बाद अब सुबह शाम लोग ठंड से बचाव को लेकर घरो में आग जला रहे है जिला किंन्नौर में अत्यधिक ठंड के कारण लोगो को घर के अंदर रसोइयों में लोहे की बुखारी में लकड़ियां डालकर आग जलानी पड़ती है।




Conclusion:किंन्नौर में अब दिसम्बर महीने के बाद मई महीने तक लकडियो का सहारा रहता है जिला में सभी व्यक्तियों के पास हर सर्दियों के लिए लकडियो की व्यवस्था रहती है और यहां के लोग जंगलों के व्यर्थ व सूखे हुए लकड़ियां ही इकट्ठा करते है और जंगलों को कोई नुकसान नही करते है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.