किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में अधिक ठंड के चलते बाजार समेत अन्य स्थानीय इलाकों में लकड़ियां इकट्ठी की जा रही है. स्थानीय लोग अब ठंड से बचाव के लिए अनेक तरीके ढ़ूंढ़ रहे है.
बता दें कि सोमवार देर शाम रिकांगपिओ व उसके आसपास के क्षेत्रों में लोग ठंड से बचाव को लेकर लकड़ियों को मशीनों से टुकड़े करवा रहे हैं. कई लोगों ने अपने घर के आसपास लकड़ियों के ढेर लगा दिए हैं. जिला में ठंड के बढ़ते ही लोगों ने सर्दियों में रसोइयों में जलाने के लिए लकड़ियां इकट्ठा कर ली है. इसके बाद सुबह शाम लोग ठंड से बचाव को लेकर घरों में आग जला रहे हैं.
किन्नौर में अत्यधिक ठंड के कारण लोगों को घर के अंदर रसोइयों में लोहे की बुखारी में लकड़ियां डालकर आग जलानी पड़ती है. किन्नौर में दिसम्बर महीने के बाद मई महीने तक लोगों को ठंड से बचाव के लिए लकड़ियों का ही सहारा रहता है. लोग हर सर्दियों में लकड़ियों की व्यवस्था करते हैं और लोग जंगलों के व्यर्थ व सूखे हुए लकड़ियां ही इकट्ठा करते है जिससे जंगलों का नुकसान नहीं होता है.
ये भी पढ़ें: कांस्य पदक विजेता पिंक राज ने CM से की मुलाकात, सीनियर नेशनल के लिए लिया आशीर्वाद