किन्नौरः जिला किन्नौर में कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है. ऐसे में जिला में अबतक वन डिपुओं में लकड़ी की व्यवस्था नही है. इसकी जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता सूर्या बोरस नेगी ने दी. इस दौरान उन्होंने प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला में सूरत नेगी राजनीति से बाहर नहीं निकल रहें है. जिससे लोगों को बालन लकड़ी को जरूरत महसूस हो रही है.
बालन लकड़ी न होने लोग परेशान
सूर्या बोरस ने कहा कि जिला किन्नौर में दिसम्बर 2020 से अबतक वन डिपुओं में बालन लकड़ी की व्यवस्था नहीं होने से जिला के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि जिला में सर्दियों के दौरान लोग घरों में चूल्हे में आग जलाकर ठंड से बचाव के साथ खाना इत्यादि भी चूल्हे पर पकाते हैं.
उन्होंने कहा कि इस बार हालात काफी गम्भीर है. ऐसे में वन डिपुओं में जब लकड़ी के बारे में पूछा जाता है तो मौके पर लकड़ी न होने की सूचना मिलती है. इसके अलावा कई बार सर्दियों में कई बार लोगों की मृत्यु के दौरान दाह संस्कार के लिए भी लकड़ी की व्यवस्था न होने से लोगों को दिक्कतें पेश आती है.
8 डिपुओं में बालन लकड़ी की करें व्यवस्था
उन्होंने कहा कि वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी जिला के 8 डिपुओं में समय रहते बालन लकड़ी की व्यवस्था करें, जिससे जिला के लोगों को ठंड के दौरान परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि बर्फबारी के दौरान जब बिजली गुल हो जाती हैं तो उस समय लोगों को केवल बालन लकड़ी से आग की व्यवस्था कर घर के अंदर रहना पड़ता है.