किन्नौर: हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता आए दिन प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी रणनीति तैयार कर रहे हैं. इसी कड़ी में हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह किन्नौर पहुंची हैं. शुक्रवार को रिकांगपिओ पहुंची प्रतिभा सिंह ने बचत भवन में कांग्रेस संगठन के जरनल हाउस के समाप्ति के बाद पीडबल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि कांग्रेस संगठन प्रदेशभर में एकजुट होकर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में कार्यकर्ता एवं संगठन के पदाधिकारी आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक मैदान में उतरकर काम कर रहे हैं.
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (himachal congress president pratibha singh) ने कांग्रेस संगठन में विधानसभा चुनावों में टिकट आवंटन को लेकर भी साफ शब्दों में कहा कि प्रदेश के अंदर जो भी कांग्रेस संगठन का युवा, महिला या वरिष्ठ कांग्रेस नेता जिसकी पकड़ जनता के मध्य है और जीत हासिल कर सकता है, वेसे ही व्यक्ति को पार्टी टिकट देगी. ताकि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बना सके, उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन अब एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनावों में लड़ेगी और प्रदेश में सरकार बनाएगी..
प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में प्रदेश में हजारों की संख्या में महिलाएं हैं और युवा भी संगठन में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस युवा या महिला का जनता के अंदर या समाज में बड़ा योगदान हो, ऐसे युवाओं को कांग्रेस संगठन में टिकट के अलावा दूसरे पदों पर भी काम करने का मौका मिलेगा. उन्होंने जिला के युवाओं और महिलाओं से भी संगठन में एकजुट होकर काम करने का आग्रह किया है. ताकि आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रदेश में सरकार बना सके.