ETV Bharat / city

वीरभद्र सिंह के निधन पर भावुक हुए राठौर, बोले- मैं नि:शब्द हूं, आज एक वट वृक्ष गिर गया

हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह की खबर आम होने के बाद उनके आवास होली लॉज पर श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों भीड़ इकट्ठा होने लगी. इस मौके पर पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने कहा कि मैं निशब्द हूं, मेरे पास कोई शब्द नहीं है. आज एक वट वृक्ष गिरा है. वीरभद्र सिंह ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने हिमाचल को ऊंचाइयों में पहुंचाया.

pcc-chief-kuldeep-rathore-emotional-after-virbadhra-singh-death
फोटो.
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 6:27 PM IST

शिमला: हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उनके निधन की खबर सुनते ही होली लॉज में लोग अपने नेता के दर्शन के लिए पहुंचने लगे. कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं सहित पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि दी.

पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धांजलि देने कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त, गुरकीरत कोटली और कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर सहित कई नेता होली लॉज पहुंचे थे. इस मौके पर हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि मैं नि:शब्द हूं, मेरे पास कोई शब्द नहीं है. आज एक वट वृक्ष गिरा है. वीरभद्र सिंह ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने हिमाचल को ऊंचाइयों में पहुंचाया. हिमाचल आज जिस शिखर पर है उसमें वीरभद्र सिंह का बड़ा योगदान है. उनके जाने से बड़ी क्षति हुई है. वह लोगों के दिलों पर राज करते हैं और आधुनिक हिमाचल के निर्माता थे.

वीडियो रिपोर्ट.

हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने कहा कि आधुनिक हिमाचल प्रदेश के शिल्पकार वीरभद्र सिंह के जाने से एक युग का अंत हुआ है. वे ऐसा नेता थे जिन्होंने नेहरू इंदिरा, राजीव और राहुल गांधी के साथ काम किया. वीरभद्र सिंह पार्टी के प्रति समर्पित रहे और जन सेवा के लिए हमेशा आगे रहे, जो सभी के लिए प्रेरणादायक रहेगा. उन्होंने जो कांग्रेस पार्टी के लिए काम किया है और उनकी जनसेवा करने की भावना हमें अपनाना चाहिए. यहीं उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

ये भी पढ़ें: अब यादों में वीरभद्र सिंह, अंतिम क्षणों तक पार्टी के रहे सच्चे 'सिपाही'

वहीं, सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली ने कहा कि देश ने एक नेता खो दिया है. वे हिमाचल के ही नहीं बल्कि देश के नेता थे. हिमाचल के विकास की तकदीर वीरभद्र सिंह द्वारा लिखी गई थी, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है.

कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री आशा कुमारी भी होली लॉज पहुंची और इस दौरान वे काफी भावुक नजर आईं. आशा कुमारी ने कहा कि हिमाचल में आज एक व्यक्तित्व खो दिया है, जिसकी भरपाई नहीं कभी नहीं हो सकती. वीरभद्र सिंह मेरे पिता के समान थे और उन्होंने उंगली पकड़कर चलना सिखाया है और आज वे हमारे बीच में नहीं रहे.

ये भी पढ़ें: रामपुर बुशहर के शाही श्मशान घाट में होगा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार

शिमला: हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उनके निधन की खबर सुनते ही होली लॉज में लोग अपने नेता के दर्शन के लिए पहुंचने लगे. कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं सहित पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि दी.

पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धांजलि देने कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त, गुरकीरत कोटली और कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर सहित कई नेता होली लॉज पहुंचे थे. इस मौके पर हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि मैं नि:शब्द हूं, मेरे पास कोई शब्द नहीं है. आज एक वट वृक्ष गिरा है. वीरभद्र सिंह ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने हिमाचल को ऊंचाइयों में पहुंचाया. हिमाचल आज जिस शिखर पर है उसमें वीरभद्र सिंह का बड़ा योगदान है. उनके जाने से बड़ी क्षति हुई है. वह लोगों के दिलों पर राज करते हैं और आधुनिक हिमाचल के निर्माता थे.

वीडियो रिपोर्ट.

हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने कहा कि आधुनिक हिमाचल प्रदेश के शिल्पकार वीरभद्र सिंह के जाने से एक युग का अंत हुआ है. वे ऐसा नेता थे जिन्होंने नेहरू इंदिरा, राजीव और राहुल गांधी के साथ काम किया. वीरभद्र सिंह पार्टी के प्रति समर्पित रहे और जन सेवा के लिए हमेशा आगे रहे, जो सभी के लिए प्रेरणादायक रहेगा. उन्होंने जो कांग्रेस पार्टी के लिए काम किया है और उनकी जनसेवा करने की भावना हमें अपनाना चाहिए. यहीं उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

ये भी पढ़ें: अब यादों में वीरभद्र सिंह, अंतिम क्षणों तक पार्टी के रहे सच्चे 'सिपाही'

वहीं, सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली ने कहा कि देश ने एक नेता खो दिया है. वे हिमाचल के ही नहीं बल्कि देश के नेता थे. हिमाचल के विकास की तकदीर वीरभद्र सिंह द्वारा लिखी गई थी, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है.

कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री आशा कुमारी भी होली लॉज पहुंची और इस दौरान वे काफी भावुक नजर आईं. आशा कुमारी ने कहा कि हिमाचल में आज एक व्यक्तित्व खो दिया है, जिसकी भरपाई नहीं कभी नहीं हो सकती. वीरभद्र सिंह मेरे पिता के समान थे और उन्होंने उंगली पकड़कर चलना सिखाया है और आज वे हमारे बीच में नहीं रहे.

ये भी पढ़ें: रामपुर बुशहर के शाही श्मशान घाट में होगा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.