शिमला: प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 6 व 7 अगस्त को निर्धारित अलाइड मुख्य परीक्षा को सरकार से स्थागित करने की मांग की है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के चलते फिलहाल इस परीक्षा को स्थगित किया जाना चाहिए.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश प्रशासनिक सेवा की मुख्य परीक्षा में देशभर के अनेक राज्यों से अभियार्थी भाग लेते है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण बाहरी व अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की वजह से ही फैल रहा है. उन्होंने मांग की है कि सरकार को कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस परीक्षा को अभी स्थागित करना चाहिए.
कुलदीप राठौर ने कहा कि जैसा कि शिमला, धर्मशाला व मंडी में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में अभियार्थी ऐसे स्थानों में से गुजर कर भी आ सकते है जिससे प्रदेश में कोरोना संक्रमण और बढ़ सकता है. उन्होंने कहा है कि ऐसे में प्रदेश में इसका खतरा और अधिक बढ़ सकता है. राठौर ने कहा कि अभी तक प्रदेश में होटल व अन्य परिवहन के साधन और अन्य खाने पीने की गतिविधियां भी सही ढंग से शुरू नहीं हो पाई है.
ऐसे में दूर दराज से आने वाले अभ्यर्थियों को भारी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है. राठौर ने लोक सेवा आयोग के उस निर्णय जिसमें यह कहा गया है कि जो अभियार्थी कोरोना संक्रमित या कंटेनमेंट जोन से आता है उसे अलग कमरा या क्वारंटाइन सेंटर में बिठाकर परीक्षा ली जायेगी. उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि ऐसे परिक्षर्थियों के कमरें में किस प्रकार निष्पक्ष परीक्षा ली जाएगी. उन्होंने कहा है कि इस प्रकार के कोई भी बेतुके निर्णय अभ्यर्थियों के मनोबल को प्रभावित कर सकते हैं. इसलिए इस परीक्षा को स्थगित किया जाना चाहिेए.
ये भी पढ़ें: बागा सराहन मैदान में बसी हैं मां झराणी, मुराद पूरी होने पर भक्त चढ़ाते हैं लोहा