शिमला: हिमाचल सरकार द्वारा लिए जा रहे कर्ज पर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री जयराम पर निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश पर बढ़ते कर्ज पर चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश की वित्तीय स्थिति सुधारने में पूरी तरह असफल साबित हो रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार अपनी ऐश परस्ती पर सरकारी धन का दुरुपयोग कर रही है.
राठौर ने कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार की वित्तीय स्थिति बदत्तर होती जा रही है तो दूसरी तरफ सरकार अपने मंत्रियों की सुख सुविधा के लिए मंहगी कारें तक खरीद रही हैं. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में विकास के नाम पर सरकार जो कर्जे लिए जा रही है वास्तव में यह सब वह अपनी सुख सुविधा पर खर्च कर रही है.
राठौर ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़ गए हैं. उन्होंने कहा है कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने जो कार्य शुरू किए थे, उन्हें अधर में लटका दिया गया है. नए विकास कार्यों के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है. सरकार उन्हीं कार्यों के फीते काट रही है जो पूर्व कांग्रेस सरकार के समय पूरे हो चुके थे.
राठौर ने सरकार से मांग की है कि प्रदेश की वित्तीय स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करें. उन्होंने कहा है कि सरकार को इस विकट स्थिति में जबकि प्रदेश के लोग बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त हैं. उन्होंने कहा है कि प्रदेश की वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए राज्य का पक्ष प्रभावी ढंग से प्रधानमंत्री के समक्ष रखा जाना चाहिए.