ETV Bharat / city

ध्यान दें! IGMC शिमला में अब ई-ब्लॉक में लगेगी ऑर्थो ओपीडी

आईजीएमसी में आर्थो ओपीडी को शिफ्ट कर दिया (Ortho OPD Shift To E Block at IGMC) गया है. ओपीडी पुरानी नहीं बल्कि नए स्थान ई-ब्लाक में लगेगी. मरीजों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े उसके लिए अस्पताल प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

Ortho OPD Shift To E Block at IGMC
इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 8:29 PM IST

शिमला: इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल शिमला में आर्थो ओपीडी को सोमवार को शिफ्ट कर दिया गया है. जिसके बाद इसके नए स्थान को तलाशने के लिए मरीजों को कई चक्कर काटने पड़े. हालांकि अस्पताल प्रशासन की ओर से आर्थो के मरीजों को पहले ही बताया गया था कि विभाग की ओपीडी पुरानी नहीं बल्कि नए स्थान ई-ब्लाक में लगेगी. इसके बावजूद ई-ब्लाक को तलाशने के लिए मरीजों को अस्पताल के दूसरे कोने तक जाना पड़ा. लोगों को (Ortho OPD Shift To E Block at IGMC) इस ब्लॉक का पता नहीं था कि ये कहां पर है, जब लोगों को ब्लॉक मिला तो ब्लॉक के बाहर मरीजों की लंबी कतारें लगी हुई थी.

आइजीएमसी में रोजाना मरीजों संख्या बढ़ रही है, आर्थो ओपीडी में रोजाना मरीजों की बहुत ज्यादा संख्या रहती है. हर दिन ही लोगों को अपनी बारी का यहां पर लंबा इंतजार करना पड़ता है. सोमवार को ओपीडी को शिफ्ट किया था, इसलिए लंबी कतारों के साथ ही इसे तलाशने के लिए मरीजों के साथ तीमारदार भी भटकते रहे. सबसे ज्यादा परेशानी उन मरीजों को हुई जो लोग हड्डी की दर्द से चलने लायक भी नहीं थे, इन्हें ओपीडी को तलाशने में भारी मशक्कत करनी पड़ी. इनके तीमारदारों ने पहले ओपीडी तलाशी इसके बाद इन्हें लेने के लिए फिर से आपात वार्ड या पर्ची काउंटर के पास लौटे.

भले ही ये फैसला मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के (Ortho OPD Shift To E Block at IGMC) लिए किया हो, लेकिन पहले दिन इस बारे में जानकारी के बोर्ड न लगे होने के कारण मरीजों को भारी परेशानी हुई. ओपीडी आइजीएमसी के प्रिंसिपल डॉक्टर सुरेंद्र शर्मा ने बताया की आर्थो ओपीडी में काम चल रहा है इसके चलते इस ओपीडी को ई-ब्लॉक में शिफ्ट किया गया है. मरीजों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े उसके लिए अस्पताल प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

शिमला: इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल शिमला में आर्थो ओपीडी को सोमवार को शिफ्ट कर दिया गया है. जिसके बाद इसके नए स्थान को तलाशने के लिए मरीजों को कई चक्कर काटने पड़े. हालांकि अस्पताल प्रशासन की ओर से आर्थो के मरीजों को पहले ही बताया गया था कि विभाग की ओपीडी पुरानी नहीं बल्कि नए स्थान ई-ब्लाक में लगेगी. इसके बावजूद ई-ब्लाक को तलाशने के लिए मरीजों को अस्पताल के दूसरे कोने तक जाना पड़ा. लोगों को (Ortho OPD Shift To E Block at IGMC) इस ब्लॉक का पता नहीं था कि ये कहां पर है, जब लोगों को ब्लॉक मिला तो ब्लॉक के बाहर मरीजों की लंबी कतारें लगी हुई थी.

आइजीएमसी में रोजाना मरीजों संख्या बढ़ रही है, आर्थो ओपीडी में रोजाना मरीजों की बहुत ज्यादा संख्या रहती है. हर दिन ही लोगों को अपनी बारी का यहां पर लंबा इंतजार करना पड़ता है. सोमवार को ओपीडी को शिफ्ट किया था, इसलिए लंबी कतारों के साथ ही इसे तलाशने के लिए मरीजों के साथ तीमारदार भी भटकते रहे. सबसे ज्यादा परेशानी उन मरीजों को हुई जो लोग हड्डी की दर्द से चलने लायक भी नहीं थे, इन्हें ओपीडी को तलाशने में भारी मशक्कत करनी पड़ी. इनके तीमारदारों ने पहले ओपीडी तलाशी इसके बाद इन्हें लेने के लिए फिर से आपात वार्ड या पर्ची काउंटर के पास लौटे.

भले ही ये फैसला मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के (Ortho OPD Shift To E Block at IGMC) लिए किया हो, लेकिन पहले दिन इस बारे में जानकारी के बोर्ड न लगे होने के कारण मरीजों को भारी परेशानी हुई. ओपीडी आइजीएमसी के प्रिंसिपल डॉक्टर सुरेंद्र शर्मा ने बताया की आर्थो ओपीडी में काम चल रहा है इसके चलते इस ओपीडी को ई-ब्लॉक में शिफ्ट किया गया है. मरीजों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े उसके लिए अस्पताल प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.