शिमला: मंगलवार से हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. सत्ता पक्ष और विपक्ष बजट सत्र को लेकर रणनीति बनाने में जुट गया है. सोमवार को सत्ता पक्ष पीटरहॉफ में बैठक करेगी, जबकि विपक्षी दल कांग्रेस होली डे होम में अपनी रणनीति तैयार करेगी.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सोमवार को बजट सत्र को लेकर विधायक दल की बैठक आयोजित की जा रही है. जिसमें बजट सत्र को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दों को सदन में प्रमुखता से उठाया जाएगा क्योंकि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है और मंहगाई आसमान छू रही है.
ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह से सीखने की दी नसीहत
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार निवेश लाने के लिए इन्वेस्टर्स मीट करवा चुकी है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को कर्ज, फर्जी डिग्री और बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों पर घेरा जाएगा.
कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बजट सत्र में जन हित से जुड़े मुद्दों को उठाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा और सरकार की नाकामियों को उजागर किया जाएगा.