बिलासपुर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में आज ओपीडी का शुभारंभ (OPD in Bilaspur AIIMS )किया जाएगा. इसी के साथ हिमाचल प्रदेश एक छोटे पहाड़ी राज्य को संपूर्ण वैक्सीनेटेड राज्य की घोषणा भी होगी. अपने ड्रीम प्रोजेक्ट एम्स के सपनों को साकार करने के लिए आज ( Bilaspur AIIMS) भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने गृह जिला (JP Nadda in Bilaspur) बिलासपुर पहुंच रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार एम्स में ओपीडी के (OPD in Bilaspur AIIMS) शुभारंभ का कार्यक्रम 2:00 बजे तक प्रस्तावित किया गया है. इसके बाद जेपी नड्डा अपने मित्र भाजपा के जिलाध्यक्ष स्वतंत्र संख्यान के घर में उनसे मिलने के लिए भी जाएंगे. उसके बाद जेपी नड्डा शाम 4:00 बजे लुहणू मैदान से चौपर के माध्यम से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
एम्स की ओपीडी का शुभारंभ करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सहित खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) भी बिलासपुर दौरे पर रहेंगे. भाजपा ने इस संदर्भ को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है और रैली स्थल को भी पूरी तरह से सजाने में लगे हुए हैं. गौरतलब है कि बिलासपुर एम्स की ओपीडी आयुष ब्लॉक में शुरू की जा रही हैं.
शुरुआती दौर में कुछ ओपीडी यहां पर चलाई जाएंगी. वहीं, जानकारी अभी प्राप्त हुई है कि जून माह में पूरी तरह से यह ओपीडी तैयार हो जाएगी और सारी ओपीडी यहां पर सुचारू रूप से चलेंगे. वहीं सूत्रों का कहना है कि जून 2022 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इसका शुभारंभ करने के लिए (PM Narendra Modi in Himachal) बिलासपुर आएंगे.
बिलासपुर के कोठीपुरा (एम्स) में प्रस्तावित कार्यक्रम (bilaspur aiims) को लेकर पुलिस प्रशासन की पूरी तैयारियां हो गई है. पुलिस अधिकारियों ने 200 पुलिस जवानों की ड्यूटी (Police deployed for Bilaspur AIIMS) शहर से लेकर एम्स कोठीपुरा तक लगाई है. पूरे एम्स एरिया सहित रैली स्थल पर बम निरोधक दस्ता (Bomb squad in Bilaspur) सहित डॉग स्क्वायड की तैनाती की गई गई है.
एम्स में आयोजित कार्यक्रम को लेकर विभिन्न सेक्टरों में पूरे शहर में बांटा गया है. इसी के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार को एम्स की सुरक्षा व ट्रैफिक का जिम्मा डीएसपी हेडक्वार्टर राजकुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है. एसपी ने बताया कि सुरक्षा को लेकर कोई भी चूक न हो इसके लिए अधिकारियों सहित कर्मचारियों को विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.