शिमला: शहर में आईजीएमसी में एक पीलिया का मरीज पहुंचा है. इस मरीज को हेपेटाइटिस-ई टाइप का पीलिया पाया गया है. यह मरीज छोटा शिमला का रहने वाला है. मरीज का इलाज चिकित्सकों ने शुरू कर दिया है. हेपेटाइटिस-ई टाईप का मरीज पहुंचने से लोगों के बीच हड़कंप मच गया है.
बता दें कि यह एक ऐसा रोग है जिसमें बैक्टीरिया से इन्फेक्शन इसकी वजह होती है. ये सीधे लीवर में अटैक करके उसे नुकसान पहुंचाता है और कई बार यह रोग इतना अधिक बढ़ जाता है कि लीवर का रिकवरी करना मुश्किल हो जाता है. इसे जलजनित रोग कहा जाता है और यह मुख्य रूप से दूषित पानी पीने से फैलता है.