शिमला: चौपाल विधानसभा क्षेत्र के चौपाल शिमला मार्ग के देहा करगोली शॉट कट मार्ग पर बंदूक ढांक के पास एक कार करीब 800 मीटर नीचे नाले में जा गिरी, जिससे हादसे में कार सवार तीन व्यक्तिओं में से एक की मौके पर मौत हो गई है.
बता दें कि सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को इलाज के लिए आईजीएमसी लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. मृतक की पहचान संजय राणा ग्राम शामली तहसील देहरा जिला कांगड़ा के रूप में रुप में हुई है.