ETV Bharat / city

राजधानी के चौपाल शिमला मार्ग पर नाले में लुढ़की कार, एक की मौके पर मौत - खाई में गिरी कार

चौपाल विधानसभा क्षेत्र के चौपाल शिमला मार्ग के देहा करगोली शॉट कट मार्ग पर कार 800 मीटर नीचे नाले में जा गिरी. हादसे में एक की मौके पर मौत.

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 4:40 AM IST

Updated : Jun 18, 2019, 10:58 AM IST

शिमला: चौपाल विधानसभा क्षेत्र के चौपाल शिमला मार्ग के देहा करगोली शॉट कट मार्ग पर बंदूक ढांक के पास एक कार करीब 800 मीटर नीचे नाले में जा गिरी, जिससे हादसे में कार सवार तीन व्यक्तिओं में से एक की मौके पर मौत हो गई है.

बता दें कि सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को इलाज के लिए आईजीएमसी लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. मृतक की पहचान संजय राणा ग्राम शामली तहसील देहरा जिला कांगड़ा के रूप में रुप में हुई है.

शिमला: चौपाल विधानसभा क्षेत्र के चौपाल शिमला मार्ग के देहा करगोली शॉट कट मार्ग पर बंदूक ढांक के पास एक कार करीब 800 मीटर नीचे नाले में जा गिरी, जिससे हादसे में कार सवार तीन व्यक्तिओं में से एक की मौके पर मौत हो गई है.

बता दें कि सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को इलाज के लिए आईजीएमसी लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. मृतक की पहचान संजय राणा ग्राम शामली तहसील देहरा जिला कांगड़ा के रूप में रुप में हुई है.


---------- Forwarded message ---------
From: Suresh Sharma <journalist.suresh86@gmail.com>
Date: Wed, Jun 12, 2019, 3:41 PM
Subject: कार गिरी एक कि मौत
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


चौपाल शिमला मार्ग पर करगोली के पास कार गिरी एक की मौत दो घायल
 चौपाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चौपाल शिमला मार्ग पर देहा करगोली शॉट कट मार्ग पर बन्दू ढांक के पास एक कार नंबर एचपी-01डी/4873  करीब 800 मीटर नीचे गहरे नाले में जा गिरी जिस में सवार 3ब्यक्तिओ में से एक कि इस दुर्घटना में मौत हो गई है मृतक की पहचान संजय राणा पुत्र अजीत राणा ग्राम “शामली” पीओ “खाडी” तहसील देहरा जिला कांगड़ा के रूप में की गई है अन्य दो  घायलों को उपचार के लिए शिमला igmc रैफर कर दिया है जंहा उनका उपचार चल रहा है , दुर्घटना का पता चलते ही देहा स्थानीय पुलिस मौके पर पहुची और स्थानीय लोगों की मदद से दुर्घटना से प्रभावितों को बाहर निकाला पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
Last Updated : Jun 18, 2019, 10:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.