शिमला: राजधानी के जुन्गा में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई, जिससे हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान अभिषेक निवासी धलियाना जुन्गा के रुप में हुई है.
ये भी पढ़ें: खेतों में मिला लापता उपप्रधान का शव, वायरल वीडियो में सुनाई थी आपबीती
मिली जानकारी के अनुसार युवक किसी काम से कंडाघाट गया था और वहां से अपनी अल्टो कार से वापस लौट रहा था. इस दौरान सैंगल नाला के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई.
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी अस्पताल भेजा दिया.