रामपुर: पीजी कॉलेज रामपुर में महिला शिकायत और निवारण प्रकोष्ठ सहित राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा संयुक्त रूप में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का विषय वूमेन इन लीडरशिप व अचीवमेंट और इक्वल फ्यूचर इन कोविड 19 था. कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. केसी कश्यप ने दीप प्रज्वलित करके किया.
महिला सशक्तिकरण और कोविड पर हुई चर्चा
कार्यक्रम में अधिवक्ता साक्षी ठाकुर व सुनीता ने अपने संबोधन में घरेलू हिंसा के पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न अनुच्छेदों के तहत आने वाले अधिकारों से महिलाओं को अवगत करवाया. वहीं, पांडेय ने कहा कि कोविड-19 के दौरान महिलाओं का योगदान 70 प्रतिशत तक आंका गया, जबकि नेतृत्व के क्षेत्र में पांच प्रतिशत आंका गया है. इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन, कविता और निबंध लेखन का आयोजन भी किया गया.
ये छात्र रहे प्रतियोगिता में अव्वल
पोस्टर मेकिंग में अंजली और शिवानी प्रथम, नारा लेखन में आदित्य वर्मा प्रथम, विश्वजीत व रोहणी शर्मा दूसरे स्थान पर रही, जबकि डिंपल ने तीसरा स्थान हासिल किया है. इसी तरह निबंध लेखन में दिव्या कायथ प्रथम, कल्पना ठाकुर व दिव्या दूसरे स्थान पर रही.
ये भी पढ़ें: शिमला में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली, केंद्र और प्रदेश सरकार पर बरसे राजीव शुक्ला