ETV Bharat / city

अब एसडीएम को भी मिलेंगे पीएसओ, सीएम जयराम ने की घोषणा

जयराम सरकार ने एसडीएम की सुरक्षा के लिए पीएसओ तैनात करने और जिन स्थानों पर एसडीएम के लिए सरकारी आवास की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां रेंट फ्री आवास उपलब्ध करवाने की घोषणा की.

CM Jairam Thakur
सीएम जयराम ठाकुर (फाइल फोटो).
author img

By

Published : May 9, 2022, 8:31 PM IST

शिमला: प्रदेश सरकार ने एसडीएम की सुरक्षा के लिए पीएसओ तैनात करने और जिन स्थानों पर एसडीएम के लिए सरकारी आवास की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां रेंट फ्री आवास उपलब्ध करवाने की घोषणा की. सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने कहा कि प्रदेश के विकास में प्रशासनिक अधिकारियों का सदैव ही सराहनीय योगदान रहा है. उनकी कड़ी मेहनत और व्यवसायिकता के फलस्वरुप प्रदेश को मॉडल राज्य के रूप में अपनी अलग पहचान कायम करने में मदद मिली है.

एचएएस अधिकारियों को संबोधित करते हुए सीएम ने एचएएस अधिकारियों के समर्थन और ईमानदारी से राज्य सरकार ने अनेक सुधार सुनिश्चित किए हैं जिनके सकारात्मक परिणाम दिखने लगे हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी राज्य के दूरदराज क्षेत्रों में बहुत विपरीत परिस्थितियों में कार्य कर निष्ठा से अपने कर्तव्य का निर्वहन सुनिश्चित करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में किये जा रहे नवोमेश प्रयासों और प्रतिबद्धता के कारण ही राज्य के सूचकांक कई बड़े राज्यों के मुकाबले बेहतरीन हैं.

उन्होंने अधिकारियों से समर्पण के साथ कार्य करने को कहा, ताकि सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से कार्यान्वित किया जाए और अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें. उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में प्रशासनिक अधिकारियों को न केवल पारदर्शिता व कर्मठता से कार्य करने की आवश्यकता है बल्कि उन्हें अधिक संवेदनशील भी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रशासन में महिलाओं की भागीदारी का बढ़ना भी बहुत ही सकारात्मक संकेत है. सीएम जयराम ठाकुर ने प्रशासनिक अधिकारियों से सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने का आहृवान किया. इससे कार्यों के निष्पादन और प्रभावी निगरानी में भी मदद मिलती है. उन्होंने अधिकारियों के लिए समय.समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया.

ये भी पढ़ें- JAIRAM CABINET MEETING IN SHIMLA: एक क्लिक पर पढ़ें सभी फैसले

शिमला: प्रदेश सरकार ने एसडीएम की सुरक्षा के लिए पीएसओ तैनात करने और जिन स्थानों पर एसडीएम के लिए सरकारी आवास की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां रेंट फ्री आवास उपलब्ध करवाने की घोषणा की. सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने कहा कि प्रदेश के विकास में प्रशासनिक अधिकारियों का सदैव ही सराहनीय योगदान रहा है. उनकी कड़ी मेहनत और व्यवसायिकता के फलस्वरुप प्रदेश को मॉडल राज्य के रूप में अपनी अलग पहचान कायम करने में मदद मिली है.

एचएएस अधिकारियों को संबोधित करते हुए सीएम ने एचएएस अधिकारियों के समर्थन और ईमानदारी से राज्य सरकार ने अनेक सुधार सुनिश्चित किए हैं जिनके सकारात्मक परिणाम दिखने लगे हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी राज्य के दूरदराज क्षेत्रों में बहुत विपरीत परिस्थितियों में कार्य कर निष्ठा से अपने कर्तव्य का निर्वहन सुनिश्चित करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में किये जा रहे नवोमेश प्रयासों और प्रतिबद्धता के कारण ही राज्य के सूचकांक कई बड़े राज्यों के मुकाबले बेहतरीन हैं.

उन्होंने अधिकारियों से समर्पण के साथ कार्य करने को कहा, ताकि सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से कार्यान्वित किया जाए और अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें. उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में प्रशासनिक अधिकारियों को न केवल पारदर्शिता व कर्मठता से कार्य करने की आवश्यकता है बल्कि उन्हें अधिक संवेदनशील भी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रशासन में महिलाओं की भागीदारी का बढ़ना भी बहुत ही सकारात्मक संकेत है. सीएम जयराम ठाकुर ने प्रशासनिक अधिकारियों से सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने का आहृवान किया. इससे कार्यों के निष्पादन और प्रभावी निगरानी में भी मदद मिलती है. उन्होंने अधिकारियों के लिए समय.समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया.

ये भी पढ़ें- JAIRAM CABINET MEETING IN SHIMLA: एक क्लिक पर पढ़ें सभी फैसले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.