शिमलाः देश भर में कोरोना वाररस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, अबतक 40 से अधिक कोरोना के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. कोरोना वायरस को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी है. कोरोना वायरस के कारण राजधानी शिमला में भी सहमे हुए हैं. कोरोना वायरस के कारण शिमला में लोग मास्क लगाकर घर से बाहर निकल रहे हैं.
ऐसे में आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ राहुल गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि शिष्टाचार अपनाकर भी इस बीमारी से बचा जा सकता है.
उन्होंने कहा कि सर्दी, जुखाम, खांसी होने पर यह जरूरी नहीं कि कोरोना वायरस हो यह स्वाइन फ्लू या आम इन्फ्लूएंजा भी हो सकता है. ऐसे में पहले तो चिकित्सक को दिखाएं और शिष्टाचार अपनाएं जैसे खांसते समय मुंह ढक लेना, हाथ साबुन से अच्छी तरह धोना इत्यादि अगर इस तरह बचाव करते हैं तो बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर आईजीएमसी पूरी तरह तैयार है अगर कोई मामला आता है तो तुरंत उसका इलाज शूरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अस्प्ताल में 16 बेड का आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है.
ये भी पढ़ेंः BJP कार्यसमिति की बैठक के लिए सिरमौर को करना पड़ा लंबा इंतजार, 27 साल बाद मिला मौका