ETV Bharat / city

निगम भंडारी बने हिमाचल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, यदुपति को बनाया गया कार्यवाहक अध्यक्ष - निगम भंडारी पांगी

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी को बनाया गया है और यदुपति को कार्यवाहक बनाया गया है. बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ बैठक करने के बाद युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन ने इसकी घोषणा की है.

Himachal Youth Congress President Corporation nigam
Himachal Youth Congress President Corporation nigam
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 3:16 PM IST

शिमलाः लंबी खींचातान के बाद बुधवार को कांग्रेस आलाकमान ने युवा कांग्रेस के अध्यक्ष की घोषणा कर दी है. आलाकमान ने तालमेल बनाते हुए जहां निगम भंडारी को हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बनाया वही यदुपति ठाकुर कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है. बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ बैठक करने के बाद युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन ने इसकी घोषणा की है.

हिमाचल युवा कांग्रेस प्रभारी जयदीप गागा ने कहा कि आधिकारिक रूप से आज युवा कांग्रेस के निगम भंडारी को अध्यक्ष बनाया गया है और यदुपति को कार्यवाहक बनाया गया है.

दिल्ली में 9 नवंबर को हुआ साक्षात्कार

बता दें कि युवा कांग्रेस के चुनाव ऑनलाइन हुए थे, जिसमें निगम भंडारी को 40 हजार और यदुपति को 37 हजार जबकि अमित पठानिया को 5 हजार वोट पड़े थे. अधयक्ष के लिए दिल्ली में 9 नवंबर को साक्षात्कार भी हुआ था.

सदस्यता में फर्जीवाड़े के आरोप भी उठे

लेकिन सदस्यता में फर्जीवाड़े के आरोप लगने के बाद परिणाम नहीं निकाला जा रहा था. वहीं, बुधवार को दिल्ली में अध्यक्ष की घोषणा कर दी गई है. निगम भंडारी जीएस बाली और सुक्खू गुट का माना जाते हैं जबकि यदुपति वीरभद्र सिंह के करीबी माने जाते हैं. अब देखना बाकि होगा कि निगम भंडारी के नेतृत्व में हिमाचल युवा कांग्रेस किस तरह आगे बढ़ती है.

भंडारी एनएसयूआई के रह चुके हैं कैंपस अध्यक्ष

बता दें कि निगम भंडारी पांगी के रहने वाले हैं. भंडारी के पिता पंचायत प्रधान रहे हैं. इन्होंने हिमाचल प्रदेश विवि से विधि की डिग्री की है. इस दौरान भंडारी एनएसयूआई के कैंपस अध्यक्ष चुने गए थे. वर्तमान में भंडारी युकां के राष्ट्रीय सचिव थे. चुनाव के कारण इस्तीफा देना पड़ा था. भंडारी को गुजरात चुनाव में एआईसीसी ने ऑब्जर्वर भी बनाया गया था.

ये भी पढ़ें- विधानसभा का शीतकालीन सत्र न करने का निर्णय उचित एवं सामयिक: धूमल

ये भी पढ़ें- कुल्लू: लोबर स्कूल जनता के हवाले, मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने किया उद्घाटन

शिमलाः लंबी खींचातान के बाद बुधवार को कांग्रेस आलाकमान ने युवा कांग्रेस के अध्यक्ष की घोषणा कर दी है. आलाकमान ने तालमेल बनाते हुए जहां निगम भंडारी को हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बनाया वही यदुपति ठाकुर कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है. बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ बैठक करने के बाद युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन ने इसकी घोषणा की है.

हिमाचल युवा कांग्रेस प्रभारी जयदीप गागा ने कहा कि आधिकारिक रूप से आज युवा कांग्रेस के निगम भंडारी को अध्यक्ष बनाया गया है और यदुपति को कार्यवाहक बनाया गया है.

दिल्ली में 9 नवंबर को हुआ साक्षात्कार

बता दें कि युवा कांग्रेस के चुनाव ऑनलाइन हुए थे, जिसमें निगम भंडारी को 40 हजार और यदुपति को 37 हजार जबकि अमित पठानिया को 5 हजार वोट पड़े थे. अधयक्ष के लिए दिल्ली में 9 नवंबर को साक्षात्कार भी हुआ था.

सदस्यता में फर्जीवाड़े के आरोप भी उठे

लेकिन सदस्यता में फर्जीवाड़े के आरोप लगने के बाद परिणाम नहीं निकाला जा रहा था. वहीं, बुधवार को दिल्ली में अध्यक्ष की घोषणा कर दी गई है. निगम भंडारी जीएस बाली और सुक्खू गुट का माना जाते हैं जबकि यदुपति वीरभद्र सिंह के करीबी माने जाते हैं. अब देखना बाकि होगा कि निगम भंडारी के नेतृत्व में हिमाचल युवा कांग्रेस किस तरह आगे बढ़ती है.

भंडारी एनएसयूआई के रह चुके हैं कैंपस अध्यक्ष

बता दें कि निगम भंडारी पांगी के रहने वाले हैं. भंडारी के पिता पंचायत प्रधान रहे हैं. इन्होंने हिमाचल प्रदेश विवि से विधि की डिग्री की है. इस दौरान भंडारी एनएसयूआई के कैंपस अध्यक्ष चुने गए थे. वर्तमान में भंडारी युकां के राष्ट्रीय सचिव थे. चुनाव के कारण इस्तीफा देना पड़ा था. भंडारी को गुजरात चुनाव में एआईसीसी ने ऑब्जर्वर भी बनाया गया था.

ये भी पढ़ें- विधानसभा का शीतकालीन सत्र न करने का निर्णय उचित एवं सामयिक: धूमल

ये भी पढ़ें- कुल्लू: लोबर स्कूल जनता के हवाले, मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने किया उद्घाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.