किन्नौर: जिला के मुरंग तहसील के रिब्बा नाले में बारिश की वजह से जलस्तर बढ़ गया है. जिससे रिब्बा के रॉलडंग खड्ड में बाढ़ आने से एनएच पांच बंद हो गया है और सैकड़ों यात्री सड़क मार्ग पर फंसे हुए हैं.
रॉलडंग खड्ड में बाढ़ आने से एनएच पांच बंद हो गया है, जिससे सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तेज बारिश की वजह से एनएच विभाग को काम करना भी मुश्किल हो रहा है. इसके अलावा आसपास की पहाड़ियों से पत्थर भी गिर रहे है.
बता दें कि खड्ड में पानी का स्तर दिन से ही बढ़ रहा था, लेकिन सड़क पर वाहनों की आवाजाही शुरू थी. रात होते ही खड़ में जलस्तर बढ़ गया यातायात बंद हो गया.