MSME मंत्री नितिन गडकरी आज राजमार्ग परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी आज मध्य प्रदेश में 35 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
प्रशांत भूषण मामले में आज आ सकता है फैसला
सुप्रीम कोर्ट की अवमानना मामले में दोषी करार वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण के सजा की मात्रा निर्धारित करने को लेकर आज सुनवाई होगी.
BJP प्रदेश कार्यसमिति की आज बैठक
बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की आज बीजेपी मुख्यालय दीपकमल में बैठक होगी.
हिमाचल में आज से होंगी TET परीक्षाएं
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्थगित हुई टेट की परीक्षा अब पुनः निर्धारित शेड्यूल के अनुसार आज से शुरू होंगी. शेड्यूल के अनुसार जेबीटी और शास्त्री टेट परीक्षा 25 अगस्त को, टीजीटी नॉन मेडिकल और लेंगुएज टीचर की टेट परीक्षा 26 अगस्त, टीजीटी आर्टस और मेडिकल की टेट परीक्षा 27 अगस्त, पंजाबी व उर्दू टेट परीक्षा 28 अगस्त को आयोजित की जाएंगी.
नए संसद भवन निर्माण को लेकर दायर याचिका पर आज हो सकती है सुनवाई
नए संसद भवन निर्माण को चुनौती देने के लिए दायर याचिका पर आज सुनवाई हो सकती है. नए संसद भवन निर्माण को चुनौती देने के लिए दायर याचिका पर आज सुनवाई हो सकती है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. शराब बिक्री, गाय और हाथियों की मौत के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेर सकती है. 28 अगस्त तक विधानसभा सत्र चलेगा.
दिल्ली सरकार वकील फीस भुगतान मामले में आज सुनवाई
दिल्ली की अदालतों में सरकार की ओर से पैरवी करनेवाले वकीलों को उनकी फीस का भुगतान नहीं होने के मामले पर सुनवाई कर सकता है दिल्ली हाईकोर्ट.
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में आज सुनवाई
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को ट्रायल कोर्ट से मिली उम्रकैद की सजा के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई कर सकता है दिल्ली हाईकोर्ट.
NHRC का कोर समूह आज करेगा बैठक
भोजन और पोषण के अधिकार को लेकर एनएचआरसी का कोर समूह बैठक करेगा. इस दौरान कई विषयों पर चर्चा होने की भी संभावनाएं हैं.
प्रदेश में आज खराब बना रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने आज से 27 अगस्त तक हिमाचल के मध्य पर्वतीय क्षेत्र और मैदानी इलाकों में भारी बारिश होने की सूचना जारी की है. इसके अलावा 26 अगस्त को प्रदेश में ओरंजे अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.