भारत चीन की बैठक
पूर्वी लद्दाख के चुशूल में आज भारत और चीन के बीच कोर कमांडर-स्तरीय वार्ता होगी. वार्ता मुख्य रूप से वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के साथ विघटन के दूसरे चरण पर केंद्रित होगी.
शिमला में आज कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
सीएम जयराम के आरोपों पर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर आज सुबह करीब 10 बजे कांग्रेस कार्यालय में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस.
नितिन गडकरी प्रोजेक्ट इकोनॉमिक रोड कॉरिडोर का करेंगे शिलान्यास
नितिन गडकरी आज सुबह 11 बजे 20,000 करोड़ के प्रोजेक्ट इकोनॉमिक रोड कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. गडकरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आठ नेशनल हाईवे समेत 11 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.
स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस
आज स्वास्थ्य मंत्रालय शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक
राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच सियासी उठापटक थमने का नाम नहीं ले रही. इसको लेकर आज सुबह 10 बजे एक बार फिर कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है.
छत्तीसगढ़ में 15 संसदीय सचिवों का आज शपथ ग्रहण समारोह
छत्तीसगढ़ में 15 संसदीय सचिवों का आज शपथ ग्रहण समारोह होगा. शपथ सीएम भूपेश बघेल दिलाएंगे. यह कार्यक्रम शाम 4 बजे आयोजित होगा.
सेना के अफसरों और जवानों के लिए सोशल मीडिया पर पाबंदी मामले में सुनवाई
सेना के अफसरों और जवानों के लिए सोशल मीडिया पर पाबंदी के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट आज सुनवाई कर सकता है.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज करेंगे हरिद्वार का दौरा
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज हरिद्वार दौरे पर रहेंगे. इस दौरान हरीश रावत कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. साथ ही संतों से मुलाकात कर हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड में बह रही गंगा को लेकर स्केप चैनल के फैसले को बदलने की मांग करेंगे.
दिल्ली में कोरोना टेस्ट के लिए लैब्स की संख्या बढ़ाने की मांग पर सुनवाई
दिल्ली में कोरोना टेस्ट के लिए लैब्स की संख्या बढ़ाने की मांग पर दिल्ली हाईकोर्ट आज सुनवाई कर सकता है.