- राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वर्चुअल जुड़ेंगे सीएम जयराम
रविवार को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सीएम जयराम ठाकुर शिमला से वर्चुअली जुड़ेंगे. इसके बाद हाईकमान के साथ उपचुनावों के परिणामों पर चर्चा भी होगी. बैठक में प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना व सह-प्रभारी संजय टंडन पंजाब से वुर्चअल माध्यम से शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी बैठक को संबोधित किए जाने की संभावना है.
- पांच दिनों तक मौसम साफ, केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस 3.2 डिग्री सेल्सियस
हिमाचल प्रदेश में पांच दिनों तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के सभी भागों में छह से 10 नवंबर तक मौसम साफ रहेगा. न्यूनतम तापमान में कमी आने से सुबह और शाम के समय मौसम में ठंडक बढ़ गई है.
- भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी आज सुबह बुलाई गई है. इस बैठक में पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेता उपस्थित होंगे. कोरोना महामारी में ऐसा पहली बार होगा, जब राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सभी को उपस्थित होने के लिए कहा गया है.
- कांग्रेस का प्रदेशभर में प्रदर्शन
पेट्रोल-डीजल की कीमतों के विरोध में आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी. प्रदेशभर के सभी पेट्रोल पंपों पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
- राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस
देश में हर साल 7 नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस (National Cancer Awareness Day) मनाया जाता है. ताकि जानलेवा बीमारी से लड़ने के लिए शुरुआती कैंसर का पता लगाने की आवश्यकता के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके.
टी-20 वर्ल्ड कप
आज अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा. अफगानिस्तान अगर जीत जाता है और भारत 8 नवंबर को नामीबिया को हरा देता तो टीम अंतिम चार में पहुंच जाएगा.