आज PM मोदी रखेंगे नई संसद की आधारशिला
- पीएम नरेंद्र मोदी आज नए संसद भवन के निर्माण के लिए आधारशिला रखेंगे. ब्रिटिश काल में बने वर्तमान संसद भवन के पास नए संसद भवन का निर्माण किया जा रहा है.
हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला की वर्चुअल बैठक
- हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस पदाधिकरियों के साथ करेंगे बैठक, इस दौरान प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर जरूरी दिशा निर्देश देंगे.
किसान आंदोलन का आज 15 वां दिन
- कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 15वां दिन है. केंद्र सरकार और किसानों के बीच टकराव और बढ़ता जा रहा है. किसान नेताओं ने कहा कि कृषि कानूनों के रद्द होने तक आंदोलन जारी रहेगा.
आज किसानों के समर्थन में झारखंड में लेफ्ट पार्टियों का चक्का जाम
- किसान आंदोलन 15 दिनों से जारी है. अब किसानों के समर्थन में झारखंड में लेफ्ट पार्टियों की ओर से आज चक्का जाम का ऐलान किया गया है.
स्टूडेंट्स और टीचर्स से बातचीत करेंगे केंद्रीय शिक्षा मंत्री
- केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक बोर्ड परीक्षा को लेकर टीचर और स्टूडेंट्स से बातचीत करेंगे.
केंद्रीय मंत्री रवि शंकर आज आरा में पुल का उद्घाटन करेंगे
- केंद्रीय मंत्री रवि शंकर आज बिहार के आरा जिले में सोन नदी पर बने पुल का उद्घाटन करेंगे.
जेपी नड्डा का दक्षिण 24 परगना में आज कार्यक्रम
- पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम होगा. बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जेपी नड्डा वहां के दो दिवसीय दौरे पर हैं.
पूर्व मंत्री एमजे अकबर की याचिका पर आज सुनवाई
- पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ पूर्व मंत्री एमजे अकबर की ओर से दायर मानहानि के मामले पर आज राऊज एवेन्यू कोर्ट सुनवाई कर सकता है.
हरियाणा शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण बैठक आज
- आज चंडीगढ़ में हरियाणा शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण बैठक होगी. जिसकी अध्यक्षता हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर करेंगे. इस बैठक में तय किया जाएगा कि हरियाणा में स्कूल पूरी तरह से खोले जाएं या नहीं.
आज रोहतक में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे BJP प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़
- रोहतक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. ये बैठक करीब सुबह 11 बजे शुरू होगी.