ग्रैंड चैलेंजेस वार्षिक बैठक के उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रैंड चैलेंजेज वार्षिक बैठक 2020 के उद्घाटन समारोह मुख्य भाषण देंगे. यह बैठक 19 से 21 अक्टूबर के बीच वर्चुअल होगी.
सिलीगुड़ी के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान जेपी नड्डा कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
नाहन को विकास कार्यों की सौगात देंगे बिंदल
हिमाचल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और विधायक डॉ. राजीव बिंदल आज नाहन शहर को देंगे विकास कार्यों की सौगात, 1 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का करेंगे उद्घाटन.
यूपी-पंजाब में खुलेंगे स्कूल
कोरोना संकट के बीच आज से उत्तर प्रदेश और पंजाब में कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए स्कूल खुलेंगे. इस दौरान स्कूलों को कोरोना वायरस से जुड़ी गाइडलाइन का पालन करना होगा. वहीं, आज पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम में भी स्कूल खुलेंगे.
पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र
नए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू होगा. सत्र के दौरान कृषि कानूनों पर चर्चा के अलावा लगभग 6 बिल पेश किए जाएंगे.
कमलनाथ के बयान के विरोध में शिवराज सिंह करेंगे मौन धारण
पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा इमरती देवी पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में आज मध्यप्रदेश बीजेपी सुबह 10 से 12 बजे तक प्रदेशव्यापी मौन धरना करेगी. सीएम शिवराज सिंह भोपाल में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक दो घंटे के लिए मौन धरना पर बैठेंगे.
मुंबई में एक बार फिर दौड़ेगी मेट्रो
करीब 7 महीने बाद आज से मुंबई में एक बार फिर मेट्रो दौड़ेगी. सुबह 8.30 से रात 8.30 बजे तक मेट्रो सेवा यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी.
नवरात्र के तीसरे दिन चंद्रघंटा की पूजा
आज नवरात्रि का तीसरा दिन है. नवरात्रि के तीसरे दिन देवी दुर्गा के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा की पूजा-आराधना की जाती है. नवरात्रि में दुर्गा-उपासना के तीसरे दिन की पूजा का विशेष महत्व होता है.
IPL-2020: चेन्नई और राजस्थान के बीच मुकाबला
IPL में आज चेन्नई और राजस्थान आमने-सामने होंगे, मुकाबला अबु धाबी में होगा. भारतीय समयानुसार टॉस शाम 7 बजे और मैच साढ़े 7 बजे शुरू होगा.