सांगला में चुनावी रैली करेंगे सीएम
सीएम जयराम ठाकुर आज जिला किन्नौर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम जयराम सांगला में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
मणिपुर दौरे पर जेपी नड्डा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दो दिवसीय मणिपुर दौरे पर इंफाल पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक जेपी नड्डा नंबोल के उतलू में एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता के घर जाएंगे और बाद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री घाटी के हालात की करेंगे समीक्षा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ केंद्र शासित प्रदेश में हिंदुओं और सिखों सहित हाल में लक्षित हत्याओं के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति पर चर्चा कर सकते हैं.
लखीमपुर खीरी: आरोपी आशीष मिश्र को आज 11 बजे तक का अल्टीमेटम
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र और लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्र (मोनू) को आज 11 बजे तक का समय दिया गया है. उसे क्राइम ब्रांच के सामने उपस्थित होकर बयान दर्ज कराना है. कल यानी शुक्रवार 8 अक्टूबर को पुलिस ने उसे हाजिर होने को कहा था लेकिन वो उपस्थित नहीं हुए.
DU Cut Off 2021: आज जारी होगी डीयू की दूसरी लिस्ट
दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएशन प्रोगाम में दाखिले के लिए फिलहाल दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. हाल ही में पहले राउंड के तहत करीब 10 कॉलेजों की मेरिट 100 प्रतिशत रही है. यूनिवर्सिटी की ओर से आज दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी. इस कट ऑफ के तहत छात्र 11 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से 13 अक्टूबर की रात 11.59 बजे तक दाखिला ले सकेंगे.
भारत दौरे पर डेनमार्क के प्रधानमंत्री
डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेते फ्रेडेरिक्सेन 9 से 11 अक्टूबर तक भारत की यात्रा पर रहेंगी. मेते फ्रेडेरिक्सन आज आगरा पहुंचेंगी. 10 अक्टूबर को ताजमहल और आगरा किला का दीदार करेंगी.
विश्व डाक दिवस
9 अक्टूबर को पूरी दुनिया में विश्व डाक दिवस के तौर पर मनाया जाता है. वर्ष 1874 में इसी दिन यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन का गठन करने के लिए स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न में 22 देशों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किया था. 1969 में जापान के टोकियो शहर में आयोजित सम्मेलन में विश्व डाक दिवस के रूप में इसी दिन को चयन किए जाने की घोषणा की गई थी.
BCCI की सिलेक्शन कमेटी की बैठक
टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले BCCI की सिलेक्शन कमेटी की आज बैठक होगी. वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान पहले ही किया जा चुका है. आईसीसी के नियमों के हिसाब से टीम में 10 अक्टूबर तक बदलाव किए जा सकते हैं.
Sharadiya Navratri 2021: एक ही दिन होगी माता के दो स्वरूपों की पूजा
नवरात्रि के तीसरे दिन मां दुर्गा के तीसरे रूप चंद्रघंटा माता की पूजा की जाती है. इस बार शारदीय नवरात्रि नौ नहीं आठ दिन की है, इसलिए तीसरी और चौथी नवरात्रि एक ही दिन मनाई जाएगी, यानी कि माता के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा और चौथा स्वरूप मां कुष्मांडा की पूजा नौ अक्टूबर को एक ही दिन होगी.
ये भी पढ़ें: भारत के लिए खतरा बन रही हिमालय में ग्लेशियर से बनी झीलें, शोध में हुआ खुलासा