पीएम मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे 35 ऑक्सीजन संयंत्र
पीएम नरेंद्र मोदी आज राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) से स्थापित 35 प्रेशर स्विंग एडजॉर्प्शन (Pressure Swing Adsorption - PSA) ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बुधवार को यह जानकारी दी.
PM Modi पांवटा साहिब में ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे
प्रधानमंभी नरेंद्र मोदी आज पांवटा साहिब अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करेंगे. इस सुविधा के मिलने के बाद सीधे तौर पर पाइप के माध्यम से 100 बिस्तरों पर ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी.
उपचुनाव: बीजेपी आज कर सकती है उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
हिमाचल उपचुनावों के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस आला कमान ने मंडी लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं भाजपा अभी तक उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं कर सकी है. सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी आज उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है.
आज बंजार दौरे पर रहेंगी प्रतिभा सिंह
मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह आज बंजार दौरे पर रहेंगी. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी.
लखीमपुर हिंसा मामला : सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आज होगी सुनवाई
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा (lakhimpur kheri violence) के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. गुरुवार को इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस एनवी रमान की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ करेगी.
राहुल-प्रियंका ने मृतक किसान के परिजनों से की मुलाकात, आज जाएंगे बहराइच
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को लखीमपुर खीरी में भड़की हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन से बुधवार रात मुलाकात की. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेता आज बहराइच जाएंगे. मृत चार किसानों में से दो किसान बहराइच के रहने वाले थे.
ये भी पढ़ें: दुल्हन की तरह सजा मां नैना देवी का दरबार! नारियल और कड़ाह प्रसाद चढ़ाने पर प्रतिबंध