लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
लखीमपुर खीरी की घटना की गूंज कई जगहों पर दिखाई दे रही है. आज शिमला में पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर की अगुवाई में कांग्रेस के कार्यकर्ता करेंगे विरोध-प्रदर्शन.
कुल्लू में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
कुल्लू में लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में कांग्रेस पार्टी करेगी प्रदर्शन.
पीएम मोदी का लखनऊ दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का लखनऊ दौरा आज, 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम में होंगे शामिल. इस दौरान पीएम मोदी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.
ई-बसों की सौगात
प्रधानमंत्री मोदी आज अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी को भी 50 स्मार्ट ई-बसों की सौगात देंगे. वर्चुअल माध्यम से पीएम बसों को हरी झंडी दिखाएंगे.
सिनेमा के सितारों से सजेगी अयोध्या की रामलीला
रामनगरी अयोध्या में फिल्मी हस्तियों से सजी रामलीला आज से शुरू होगी. इसका लाइव टेलीकास्ट दूरदर्शन और सोशल मीडिया के जरिए शाम 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक किया जाएगा. पिछले साल की तुलना में इस साल 50 करोड़ दर्शकों को अयोध्या की रामलीला से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. भाग्यश्री माता सीता की भूमिका निभाएंगी, वहीं बिंदु दारा सिंह हनुमान की भूमिका में रहेंगे.
श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने पर सुनवाई
चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने को लेकर धामी सरकार ने नैनीताल हाईकोर्ट में शपथ पत्र दाखिल किया है. इस मामले में आज सुनवाई होगी. इससे पहले कोर्ट सरकार की दलील को सुन चुकी है.
भारतीय नौसेना में आवेदन
भारतीय नौसेना में अधिकारी बनने के इच्छुक हैं तो शार्ट सर्विस कमीशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आज. भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. प्रक्रिया के तहत नौसेना की एग्जीक्यूटिव, एजूकेशन और टेक्निकल ब्रांच के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जा रहा है.
पितृ पक्ष चतुर्दशी तिथि
धर्म ग्रंथों में इस तिथि को बहुत ही विशेष माना गया है. वैसे तो श्राद्ध पक्ष में परिजनों की मृत्यु तिथि के अनुसार ही श्राद्ध करने का विधान है, लेकिन श्राद्ध पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर सामान्य रूप से मृत हुए परिजनों का श्राद्ध करने की मनाही है. चतुर्दशी तिथि पर केवल उन परिजनों का ही श्राद्ध करना चाहिए, जिनकी मृत्यु किसी के द्वारा शस्त्र (हथियार) से हुई हो.
आईपीएल 2021
आज UAE के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल के 14वें सीजन का 51वां मैच खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: BJP मंडी से कंगना को टिकट देकर चल सकती है ट्रंप कार्ड ! रानी V/S 'क्वीन' के बीच मुकाबला होने की संभावना