मंडी में आज सीएम जयराम ठाकुर करेंगे जनसभा
- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने मंडी दौरे के दूसरे दिन सोमवार को जनसभा को संबोधित करेंगे. निकाय चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करने की लोगों से अपील करेंगे.
सोलन में कांग्रेस की जनसभा
- सोलन नगर निगम चुनाव को लेकर आज कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में करेगी जनसभा. पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर रहेंगे मौजूद.
कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा की प्रेसवार्ता
- नगर निगम चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां अपना दमखम दिखा रही है. आज धर्मशाला में नगर निगम चुनाव को लेकर पूर्व मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा करेंगे प्रेस वार्ता.
आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार
- हिमाचल प्रदेश में चार नगर निगमों, 6 नगर पंचायतों और 128 पंचायतों में चुनाव के लिए आज शाम चार बजे से प्रचार का दौर थम जाएगा. मतदान केंद्रों के लिए चुनावी सामग्री के साथ पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी. 7 अप्रैल को सुबह 8 से 4 बजे तक मतदान होगा.
आज से शिक्षक और गैर शिक्षक स्टाफ आएंगे स्कूल
- शिक्षक और गैर शिक्षक स्टाफ को पांच अप्रैल से स्कूल आना होगा. इस बारे में हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की ओर से अधिसूचना जारी की दी गई है. इसके अलावा कोचिंग संस्थान, नर्सिंग, मेडिकल व डेंटल कॉलेज कोविड-19 नियमों के साथ खुले रहेंगे. ये संस्थान 15 अप्रैल तक बंद नहीं रहेंगे. छात्रावास भी बंद नहीं होंगे.
प्रदेश में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज
- हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. आज से 7 अप्रैल तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकतर जिलों में अंधड़ और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
हमीरपुर की चकमोह पंचायत में आज होगी वोटिंग
- हमीरपुर जिला की चकमोह पंचायत में आज होगी वोटिंग. ग्रामीणों के पंचायत चुनाव के बहिष्कार करने की वजह से इस पंजायत में चुनाव के दौरान नहीं डाले गए थे वोट.
रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी याचिकाओं पर सोमवार को होगी सुनवाई
- रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी कंपनी स्काई लाइट प्राईवेट हॉस्पिटलिटी और महेश नागर के खिलाफ राजस्थान उच्च न्यायालय में चल रही याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई होगी. याचिकाओं के साथ ही ईडी की ओर से पेश किये गये दो प्रार्थना पत्रों पर याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ताओं को अपना जवाब पेश करना है.
शीतलाष्टमी आज, शीतला माता को लगेगा बासे व्यंजनों का भोग
- चैत्र माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी सोमवार को शीतलाष्टमी मनाई जाएगी. इस दौरान शीतला माता को एक दिन पूर्व बने पकवानों का भोग लगाया जाएगा.
बीजापुर नक्सली हमला : राज्य पुलिस आज को केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपेगी रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़ पुलिस सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय को बीजापुर मुठभेड़ की रिपोर्ट सौंपेगी. गृह मंत्रालय को भेजे जाने से पहले यह रिपोर्ट छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपी जाएगी. बता दें कि सुरक्षा बलों पर घात लगाकर किए गए नक्सली हमले में करीब 400 नक्सली शामिल थे. कम से कम 22 जवान शहीद हो गए.