पीएम मोदी का मंडी दौरा, प्रदेशवासियों को देंगे करोड़ों की सौगात
हिमाचल सरकार के चार साल पूरे होने के अवसर पर आज मंडी जिले के पड्डल मैदान में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन. पीएम मोदी करेंगे शिरकत, इस दौरान पीएम प्रदेश के लिए 11,281 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाएं समर्पित करेंगे.
हिमाचल में आज भी बारिश और बर्फबारी की संभावना
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग शिमला के निदेक सुरेंद्र पॉल की मानें तो आज यानी सोमवार को प्रदेश में बर्फबारी की उम्मीद है. बर्फबारी और बारिश की संभावना को देखते हुए प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
चुनाव आयोग स्वास्थ्य सचिव के साथ बैठक, विस चुनाव पर हो सकता है बड़ा फैसला
इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद चुनाव आयोग (Election Commission of India) सतर्क हो गया है. इसे देखते हुए 27 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेगा. पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों एवं स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के साथ चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक होगी. बैठक में पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मौजूदा COVID-19 स्थिति पर चर्चा होगी.
Indian Economic Association की वार्षिक कॉन्फ्रेंस आज से शुरू
इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन की वार्षिक कांफ्रेंस 36 साल के लंबे अंतराल के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय में आज से 29 दिसंबर 2021 को होगी. 3 दिन तक चलने वाली कॉन्फ्रेंस में देश के जाने-माने अर्थशास्त्री भाग लेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पूर्व गवर्नर डॉ. रघुराम राजन (Dr. Raghuram Rajan) को भी निमंत्रण भेजा गया है.
COVID-19: दिल्ली में आज से नाइट कर्फ्यू, एक्शन में केजरीवाल सरकार
राजधानी दिल्ली में COVID19 के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में आज से रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रात का कर्फ्यू लगाया जाएगा. बता दें, दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
NEET UG 2021 : राजस्थान स्टेट कोटा एमबीबीएस बीडीएस काउंसलिंग का आज अंतिम दिन
प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में नीट यूजी 2021 के सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके तहत राजस्थान स्टेट के 85 फीसदी कोटे (NEET state quota counselling 2021) के तहत एमबीबीएस और बीडीएस की काउंसलिंग की जाएगी. राजस्थान स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आज काउंसलिंग का अंतिम दिन है.