बजट सत्र का तीसरा दिन
हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र (himachal assembly budget session) का आज तीसरा दिन है. आज भी सदन में हंगामे के आसार हैं.
हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का दौर
हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर (Rain continues in Himachal) जारी है. पहाड़ों पर जहां बर्फबारी हो रही है, वहीं शिमला, चंबा सहित निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है. लाहौल, किन्नौर, कुल्लू सहित ऊंचे इलाकों में भी ताजा हिमपात जारी (Snowfall continues in Himachal) है.
राष्ट्रीय समर स्मारक की तीसरी वर्षगांठ
आज राष्ट्रीय समर स्मारक (एनडब्ल्यूएम) की तीसरी वर्षगांठ (third anniversary national summer memorial) है. इस मौके पर चीफ ऑफ इंटेग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के प्रमुख एयर मार्शल बी आर कृष्णा स्मारक (एनडब्ल्यूएम) पर पुष्पचक्र अर्पित करेंगे. भारतीय थलसेना, नौसेना और वायुसेना के उप प्रमुख भी एनडब्ल्यूएम पर पुष्पचक्र अर्पित करेंगे. इस स्मारक पर 25,942 सैनिकों के नाम सुनहरे अक्षरों में अंकित हैं.
पेगासस मामले में सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट आज पेगासस मामले (pegasus case) की सुनवाई करेगी. कोर्ट ने 27 अक्टूबर को इसकी जांच के लिए 3 सदस्यीय तकनीकी कमेटी बनाई थी. कमेटी की निगरानी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस आर वी रवींद्रन कर रहे हैं.
अमेठी में राहुल-प्रियंका की चुनावी जनसभा
आज कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और राहुल गांधी यूपी दौरे (rahul priyanka up tour) पर रहेंगे. अमेठी में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
भारतीय नौसेना की 'मिलन' एक्सरसाइज
क्वाड देशों- फ्रांस, म्यांमार, दक्षिण कोरिया और वियतनाम के युद्धपोत आज सबसे बड़े बहुराष्ट्रीय अभ्यास मिलान के लिए विशाखापत्तनम (विजाग) में शामिल होंगे, जिसकी मेजबानी भारतीय नौसेना करेगी. ये अभ्यास रूस, ईरान, इजराइल और सऊदी अरब द्वारा जहाजों के बिना किया जा रहा है. 4 मार्च तक चलने वाले इस अभ्यास में लगभग 42 देश भाग लेंगे, जिसमें 15 से अधिक देशों के जहाज शामिल होंगे. पहली बार, संयुक्त राज्य अमेरिका अभ्यास में भाग लेगा.
NEET UG स्टेट काउंसलिंग
17 फरवरी से शुरू हुए नीट-यूजी स्टेट काउंसलिंग के दूसरे चरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क भुगतान की लास्ट डेट आज है. इस बार अभ्यर्थियों को फ्री-एग्जिट की सुविधा नहीं है, यानी दूसरे चरण में आवंटित सीट पर दाखिला नहीं लेते हैं तो उनकी सिक्योरिटी मनी जब्त कर ली जाएगी.
PKL सीजन 8 मुकाबला
प्रो कबड्डी लीग (PKL) सीजन 8 का फाइनल आज खेला जाएगा. पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली के बीच रात 8.30 बजे से मुकाबला आयोजित होगा.