ETV Bharat / city

हिमाचल कांग्रेस के नवनियुक्त सह-प्रभारी संजय दत्त पहुंचे शिमला, बोले: मिलकर पार्टी को करेंगे मजबूत - co-in-charge of Himachal Congress Sanjay Dutt

मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं कांग्रेस के नवनियुक्त सह-प्रभारी संजय दत्त 6 दिवसीय दौर पर शिमला पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राठौर से संगठनात्मक गतिविधियों और नेता प्रतिपक्ष से ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की.

himachal Congress co-in-charge Sanjay Dutt
कांग्रेस के नवनियुक्त सह-प्रभारी संजय दत्त
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 6:59 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 9:51 PM IST

शिमलाः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं हिमाचल कांग्रेस के नवनियुक्त सह-प्रभारी संजय दत्त 6 दिवसीय दौर पर मंगलवार को शिमला पहुंचे हैं. पार्टी कार्यालय राजीव भवन पहुचने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया.

उन्होंने सोमवार दोपहर बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री से मुलाकात की. संजय दत्त ने दोनो नेताओं से अलग अलग बैठक कर पूरा फीडबैक लिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राठौर से संगठनात्मक गतिविधियों और नेता प्रतिपक्ष से ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की. उन्होंने पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह व विधायक विक्रमादित्य सिंह से भेंट कर वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह का कुशलक्षेम जाना और उन्होंने वीरभद्र सिंह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.

इस दौरान संजय दत्त ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने उन्हें ये दायित्व सौंपा है कि जिस तरह हिमाचल में कांग्रेस के सभी नेता, पदाधिकारी, और कार्यकर्ता प्रदेश में संगठन को मजबूत करने का प्रयास कर रहें, उनके साथ मिलकर वह भी पार्टी को मजबूती दिशा में काम करें. उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के एक छोटे से सैनिक हैं और सभी के साथ कंधे से कंधे मिलाकर पार्टी को मजबूत करेंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रभारी संजय दत्त 6 दिनों तक संगठन से जुड़े मुद्दे पर करेंगे चर्चा

बात दें कि सह प्रभारी संजय दत्त 6 दिनों तक शिमला में संगठन से जुड़े मुद्दे पर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही वो प्रदेश से लेकर ब्लाॅक स्तर के पदाधिकारियों, विधायकों सहित अग्रणी संगठनों क प्रमुखों से बैठक करेंगे.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली से लौटने पर सीएम जयराम ने अपने विरोधियों को दिखाए तल्ख तेवर, कहा- मैं यहां हूं 2022 में भी यही हूं

शिमलाः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं हिमाचल कांग्रेस के नवनियुक्त सह-प्रभारी संजय दत्त 6 दिवसीय दौर पर मंगलवार को शिमला पहुंचे हैं. पार्टी कार्यालय राजीव भवन पहुचने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया.

उन्होंने सोमवार दोपहर बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री से मुलाकात की. संजय दत्त ने दोनो नेताओं से अलग अलग बैठक कर पूरा फीडबैक लिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राठौर से संगठनात्मक गतिविधियों और नेता प्रतिपक्ष से ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की. उन्होंने पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह व विधायक विक्रमादित्य सिंह से भेंट कर वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह का कुशलक्षेम जाना और उन्होंने वीरभद्र सिंह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.

इस दौरान संजय दत्त ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने उन्हें ये दायित्व सौंपा है कि जिस तरह हिमाचल में कांग्रेस के सभी नेता, पदाधिकारी, और कार्यकर्ता प्रदेश में संगठन को मजबूत करने का प्रयास कर रहें, उनके साथ मिलकर वह भी पार्टी को मजबूती दिशा में काम करें. उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के एक छोटे से सैनिक हैं और सभी के साथ कंधे से कंधे मिलाकर पार्टी को मजबूत करेंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रभारी संजय दत्त 6 दिनों तक संगठन से जुड़े मुद्दे पर करेंगे चर्चा

बात दें कि सह प्रभारी संजय दत्त 6 दिनों तक शिमला में संगठन से जुड़े मुद्दे पर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही वो प्रदेश से लेकर ब्लाॅक स्तर के पदाधिकारियों, विधायकों सहित अग्रणी संगठनों क प्रमुखों से बैठक करेंगे.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली से लौटने पर सीएम जयराम ने अपने विरोधियों को दिखाए तल्ख तेवर, कहा- मैं यहां हूं 2022 में भी यही हूं

Last Updated : Jun 8, 2021, 9:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.