ETV Bharat / city

IGMC में होगी नए सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स की तैनाती, इस दिन तक करनी होगी ज्वाइनिंग - etv bharat

आईजीएमसी में 21 फरवरी तक नए सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स ज्वाइन करेंगे. आईजीएमसी प्रशासन ने साक्षात्कार में चयनित हुए डॉक्टर्स की सूची जारी कर दी है.

आईजीएमसी, शिमला
author img

By

Published : Feb 11, 2019, 9:19 PM IST

शिमला:अस्पताल के सात विभागों में 10 डॉक्टर्स को तैनाती दी गई है. इसके लिए बीते माह 15 जनवरी को साक्षात्कार लिए गए थे. ऐसे में में अब जिन विभागों में इन डॉक्टर्स को नियुक्ति मिलेगी, उनमें मरीजों को सीधे तौर पर राहत मिलेगी.

आईजीएमसी, शिमला
आईजीएमसी, शिमला

undefined
इन डॉक्टर्स की नियुक्ति आगामी 3 साल के लिए की गई, उसके लिए आईजीएमसी प्रधानाचार्य की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. सभी को 21 फरवरी से पहले ज्वाइनिंग के लिए कहा गया है और तय अवधि में ज्वाइनिंग न करने पर डॉक्टर्स की नियुक्ति को रिजेक्ट माना जाएगा.

किन विभागों में किसको किया नियुक्त
प्रशासन ने एनिस्थिसिया में डॉ. अजय शर्मा को, कॉर्डियोलॉजी में डॉ. विराजराव आनंद कोरे, नेफ्रोलॉजी में डॉ. गिरीश बंसल, आर्थोपेडिक्स में डॉ. आदित्य, पेडियाट्रिक सर्जरी में डॉ. सुप्रिया, साइकेट्री में डॉ. रवि शर्मा और डॉ. हरमनजीत कौर, सर्जरी में डॉ. अमित मैनरा, डॉ. राकेश कुमार गुप्ता और डॉ. संदीप राजटा को नियुक्त किया गया है.

आईजीएमसी, शिमला
आईजीएमसी, शिमला
undefined

फिर होंगे सीनियर रेजिडेंट के साक्षात्कार
आईजीएमसी में मंगलवार को फिर सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स के साक्षात्कार होंगे. इसमें सात विभागों में कुल 26 रेजिडेंट डॉक्टर्स की नियुक्ति की जाएगी. ये डॉक्टर्स छह महीने के लिए रखे जाएंगे. इसमें कॉर्डियोलॉजी में 5, सीटीवीएस में 4, गेस्ट्रो में 1, नेफ्रोलॉजी में 3, न्यूरो सर्जरी में 5, पेडियाट्रिक सर्जरी में 3 और यूरोलॉजी में 5 डॉक्टर्स के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे.

शिमला:अस्पताल के सात विभागों में 10 डॉक्टर्स को तैनाती दी गई है. इसके लिए बीते माह 15 जनवरी को साक्षात्कार लिए गए थे. ऐसे में में अब जिन विभागों में इन डॉक्टर्स को नियुक्ति मिलेगी, उनमें मरीजों को सीधे तौर पर राहत मिलेगी.

आईजीएमसी, शिमला
आईजीएमसी, शिमला

undefined
इन डॉक्टर्स की नियुक्ति आगामी 3 साल के लिए की गई, उसके लिए आईजीएमसी प्रधानाचार्य की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. सभी को 21 फरवरी से पहले ज्वाइनिंग के लिए कहा गया है और तय अवधि में ज्वाइनिंग न करने पर डॉक्टर्स की नियुक्ति को रिजेक्ट माना जाएगा.

किन विभागों में किसको किया नियुक्त
प्रशासन ने एनिस्थिसिया में डॉ. अजय शर्मा को, कॉर्डियोलॉजी में डॉ. विराजराव आनंद कोरे, नेफ्रोलॉजी में डॉ. गिरीश बंसल, आर्थोपेडिक्स में डॉ. आदित्य, पेडियाट्रिक सर्जरी में डॉ. सुप्रिया, साइकेट्री में डॉ. रवि शर्मा और डॉ. हरमनजीत कौर, सर्जरी में डॉ. अमित मैनरा, डॉ. राकेश कुमार गुप्ता और डॉ. संदीप राजटा को नियुक्त किया गया है.

आईजीएमसी, शिमला
आईजीएमसी, शिमला
undefined

फिर होंगे सीनियर रेजिडेंट के साक्षात्कार
आईजीएमसी में मंगलवार को फिर सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स के साक्षात्कार होंगे. इसमें सात विभागों में कुल 26 रेजिडेंट डॉक्टर्स की नियुक्ति की जाएगी. ये डॉक्टर्स छह महीने के लिए रखे जाएंगे. इसमें कॉर्डियोलॉजी में 5, सीटीवीएस में 4, गेस्ट्रो में 1, नेफ्रोलॉजी में 3, न्यूरो सर्जरी में 5, पेडियाट्रिक सर्जरी में 3 और यूरोलॉजी में 5 डॉक्टर्स के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे.

आईजीएमसी  में  21 फरवरी तक ज्वाइन करेंगे नए सीनियर रेजिडेंट डाॅक्टर   

शिमला। 

आईजीएमसी  में  21 फरवरी तक नए सीनियर रेजिडेंट डाॅक्टर ज्वाइन करेंगे। आईजीएमसी प्रशासन ने साक्षात्कार में चयनित हुए डाॅक्टराें की सूची जारी कर दी है। इसमें सात विभागाें में 10 डाॅक्टराें काे तैनाती दी गई है। इसके लिए बीते माह 15 जनवरी काे साक्षात्कार लिए गए थे। ऐसे में में अब जिन विभागाें में इन डाॅक्टराें काे नियुक्ति मिलेगी, उनमें मरीजाें काे सीधे ताैर पर राहत मिलेगी। इन डाॅक्टराें की नियुक्ति आगामी  3 साल के लिए की गई है। इसके लिए आईजीएमसी  प्रधानाचार्य की ओर  से नाेटिफिकेशन जारी कर दी गई है। सभी काे 21 फरवरी से पहले ज्वाइनिंग के लिए कहा गया है। यदि काेई तय अवधि में ज्वाइनिंग नहीं करता है ताे उसे रिजेक्ट माना जाएगा। 

किन विभागाें में किसकाे किया नियुक्त 

प्रशासन ने एनिस्थिसिया में डाॅ. अजय शर्मा काे, काॅर्डियाेलाॅजी में डाॅ.विराजराव  आनंद  काेरे, नेफ्राेलाॅजी में डाॅ. गिरीश बंसल, आर्थाेपेडिक्स में डाॅ. आदित्य  , पेडियाट्रिक सर्जरी में डाॅ. सुप्रिया, साइकेट्री में डाॅ. रवि शर्मा और  डाॅ. हरमनजीत काैर, जबकि सर्जरी में डाॅ. अमित मैनरा, डाॅ. राकेश कुमार गुप्ता और  डाॅ. संदीप राजटा काे नियुक्त किया गया है। इन्हें 21 फरवरी से पहले संबंधित विभाग में ज्वाइन करनी हाेगी। 

,मंगलवार को  फिर हाेंगे आईजीएमसी  में सीनियर रेजिडेंट के साक्षात्कार

आईजीएमसी में मंगलवार को  फिर सीनियर रेजिडेंट डाॅक्टराें के साक्षात्कार हाेंगे। इसमें सात विभागाें में कुल 26 रेजिडेंट डाॅक्टर्स की नियुक्ति की जाएगी। छह माह के लिए यह डाॅक्टर रखे जाएंगे। इसमें काॅर्डियाेलाॅजी में 5, सीटीवीएस में 4, गेस्ट्राे में 1, नेफ्राेलाॅजी में 3, न्यूराेसर्जरी में 5, पेडियाट्रिक सर्जरी में 3 और  यूराेलाॅजी में 5 डाॅक्टराें के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.