शिमला:अस्पताल के सात विभागों में 10 डॉक्टर्स को तैनाती दी गई है. इसके लिए बीते माह 15 जनवरी को साक्षात्कार लिए गए थे. ऐसे में में अब जिन विभागों में इन डॉक्टर्स को नियुक्ति मिलेगी, उनमें मरीजों को सीधे तौर पर राहत मिलेगी.
इन डॉक्टर्स की नियुक्ति आगामी 3 साल के लिए की गई, उसके लिए आईजीएमसी प्रधानाचार्य की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. सभी को 21 फरवरी से पहले ज्वाइनिंग के लिए कहा गया है और तय अवधि में ज्वाइनिंग न करने पर डॉक्टर्स की नियुक्ति को रिजेक्ट माना जाएगा.
किन विभागों में किसको किया नियुक्त
प्रशासन ने एनिस्थिसिया में डॉ. अजय शर्मा को, कॉर्डियोलॉजी में डॉ. विराजराव आनंद कोरे, नेफ्रोलॉजी में डॉ. गिरीश बंसल, आर्थोपेडिक्स में डॉ. आदित्य, पेडियाट्रिक सर्जरी में डॉ. सुप्रिया, साइकेट्री में डॉ. रवि शर्मा और डॉ. हरमनजीत कौर, सर्जरी में डॉ. अमित मैनरा, डॉ. राकेश कुमार गुप्ता और डॉ. संदीप राजटा को नियुक्त किया गया है.
फिर होंगे सीनियर रेजिडेंट के साक्षात्कार
आईजीएमसी में मंगलवार को फिर सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स के साक्षात्कार होंगे. इसमें सात विभागों में कुल 26 रेजिडेंट डॉक्टर्स की नियुक्ति की जाएगी. ये डॉक्टर्स छह महीने के लिए रखे जाएंगे. इसमें कॉर्डियोलॉजी में 5, सीटीवीएस में 4, गेस्ट्रो में 1, नेफ्रोलॉजी में 3, न्यूरो सर्जरी में 5, पेडियाट्रिक सर्जरी में 3 और यूरोलॉजी में 5 डॉक्टर्स के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे.