ETV Bharat / city

पार्टी में सब ठीक, अगले चुनावों में BJP की जीत पक्की करवाने पर रहेगा फोकसः सुरेश कश्यप

author img

By

Published : Jul 31, 2020, 9:09 PM IST

शिमला में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि उनका फोकस आगे होने वाले चुनावों में बीजेपी की जीत पक्की कराना है और साथ ही संगठना को मजबूत करना है.

suresh kashyap addressed press
suresh kashyap addressed press

शिमलाः राजधानी शिमला में अपनी पहली प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य आगे होने वाले पंचायत और निगम चुनावों में बीजेपी प्रत्याशियों की जीत पक्की कराना है और उसके बाद 2022 के विधानसभा चुनावों में पार्टी को दोबारा सता में लाना है.

वहीं, सुरेश कश्यप ने दावा किया कि पार्टी में सब कुछ ठीक चल रहा है और कोई नाराज नहीं है. बीती रात को विधायक दल की बैठक में वरिष्ठ विधायकों राजीव बिंदल, नरेंद्र बरागटा, रमेश ध्वाला के नदारद रहने पर सरकार व संगठन का बचाव करते हुए कहा कि वह निजी कारणों से बैठक में नहीं आ पाए थे. बता दें कि बीती रात को बीजेपी विधायक दल की हुई बैठक में वरिष्ठ विधायक शामिल नहीं हुए थे.

पार्टी के संगठन मंत्री पवन राणा और बीजेपी के वरिष्ठ विधायक रमेश ध्वाला रोजाना आपस में भिडेने और ध्वाला की ओर से सार्वजनिक तौर पर मोर्चा खोलने के बारे में पूछे जाने पर सुरेश कश्यप ने कहा कि पार्टी में ऐसा कुछ नहीं है.

सुरेश कश्यप ने कहा कि उनका फोकस संगठन का मजबूत करना और अगले चुनावों में बीजेपी की जीत पक्की करना है. वहीं, उप चुनावों में बीजेपी से बागी होकर कई नेता पार्टी से बाहर चले गए थे और क्या अब उन नेताओं को पार्टी में वापस लिया जाएगा. इस सवाल पर सुरेश कश्यप ने कहा कि ऐसी संभावनाएं तो बनी ही रहती है.

वहीं, कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लेते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना के दौर में कांग्रेस नेता वेबजह की बयान बाजी कर रहे हैं. उन्हें सकारात्मक रवैया अपनाना चाहिए. कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से टुकड़ों में बिखरी पड़ी है. पूछे जाने पर कि पार्टी में जो उनके दुश्मन उभर रहें हैं, उन्हें किस तरह जवाब देंगे. सुरेश कश्यप इसका जवाब टाल गए.

संगठन में बदलाव के बदलाव के सवाल पर सुरेश कश्यप ने कहा कि पहले से कार्यकारिणी बन चुकी है. ऐसे में बदलाव की जरूरत नहीं है. जरूरत के हसिाब से नए लोगों की नियुक्तियां की जा सकती हैं. हमीरपुर जिला से किसी भी विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल न करने पर उन्होंने कहा कि वहां से अनुराग ठाकुर केंद्रीय मंत्री है. इसके अलावा इस जिला से निगमों व बोर्डों के चार-चार उपाध्यक्ष भी बनाए गए हैं. ऐसे में हमीरपुर को पीछे नहीं रखा गया है.

ये भी पढ़ें- राठौर का सरकार से सवाल, कोरोना फैलाने वाले बीजेपी नेता के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं ?

ये भी पढ़ें- हिमाचल में कोरोना के साथ अब स्क्रब टायफस की दस्तक, IGMC में सामने आए 6 मामले

शिमलाः राजधानी शिमला में अपनी पहली प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य आगे होने वाले पंचायत और निगम चुनावों में बीजेपी प्रत्याशियों की जीत पक्की कराना है और उसके बाद 2022 के विधानसभा चुनावों में पार्टी को दोबारा सता में लाना है.

वहीं, सुरेश कश्यप ने दावा किया कि पार्टी में सब कुछ ठीक चल रहा है और कोई नाराज नहीं है. बीती रात को विधायक दल की बैठक में वरिष्ठ विधायकों राजीव बिंदल, नरेंद्र बरागटा, रमेश ध्वाला के नदारद रहने पर सरकार व संगठन का बचाव करते हुए कहा कि वह निजी कारणों से बैठक में नहीं आ पाए थे. बता दें कि बीती रात को बीजेपी विधायक दल की हुई बैठक में वरिष्ठ विधायक शामिल नहीं हुए थे.

पार्टी के संगठन मंत्री पवन राणा और बीजेपी के वरिष्ठ विधायक रमेश ध्वाला रोजाना आपस में भिडेने और ध्वाला की ओर से सार्वजनिक तौर पर मोर्चा खोलने के बारे में पूछे जाने पर सुरेश कश्यप ने कहा कि पार्टी में ऐसा कुछ नहीं है.

सुरेश कश्यप ने कहा कि उनका फोकस संगठन का मजबूत करना और अगले चुनावों में बीजेपी की जीत पक्की करना है. वहीं, उप चुनावों में बीजेपी से बागी होकर कई नेता पार्टी से बाहर चले गए थे और क्या अब उन नेताओं को पार्टी में वापस लिया जाएगा. इस सवाल पर सुरेश कश्यप ने कहा कि ऐसी संभावनाएं तो बनी ही रहती है.

वहीं, कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लेते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना के दौर में कांग्रेस नेता वेबजह की बयान बाजी कर रहे हैं. उन्हें सकारात्मक रवैया अपनाना चाहिए. कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से टुकड़ों में बिखरी पड़ी है. पूछे जाने पर कि पार्टी में जो उनके दुश्मन उभर रहें हैं, उन्हें किस तरह जवाब देंगे. सुरेश कश्यप इसका जवाब टाल गए.

संगठन में बदलाव के बदलाव के सवाल पर सुरेश कश्यप ने कहा कि पहले से कार्यकारिणी बन चुकी है. ऐसे में बदलाव की जरूरत नहीं है. जरूरत के हसिाब से नए लोगों की नियुक्तियां की जा सकती हैं. हमीरपुर जिला से किसी भी विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल न करने पर उन्होंने कहा कि वहां से अनुराग ठाकुर केंद्रीय मंत्री है. इसके अलावा इस जिला से निगमों व बोर्डों के चार-चार उपाध्यक्ष भी बनाए गए हैं. ऐसे में हमीरपुर को पीछे नहीं रखा गया है.

ये भी पढ़ें- राठौर का सरकार से सवाल, कोरोना फैलाने वाले बीजेपी नेता के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं ?

ये भी पढ़ें- हिमाचल में कोरोना के साथ अब स्क्रब टायफस की दस्तक, IGMC में सामने आए 6 मामले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.