ETV Bharat / city

शिमला में कोरोना के बीच NDA परीक्षा का आयोजन, सभी दिशा निर्देशों का किया गया पालन

देशभर में आज एनडीए-नेवी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. राजधानी शिमला में परीक्षा सेंटर स्थापित किए गए हैं, जहां प्रदेश के अलग-अलग जिलों के साथ ही बाहरी राज्यों से अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे. शिमला के फागली स्कूल में भी परीक्षा के लिए सेंटर स्थापित किया गया है, जहां तमाम सावधानियों और नियमों के बीच परीक्षाएं करवाई जा रही हैं.

NDA exam in shimla
शिमला में एनडीए परीक्षा
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 1:02 PM IST

Updated : Sep 6, 2020, 1:38 PM IST

शिमला: कोरोना महामारी के बीच देशभर में आज एनडीए-नेवी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. राजधानी शिमला में परीक्षा सेंटर स्थापित किए गए हैं, जहां प्रदेश के अलग-अलग जिलों के साथ ही बाहरी राज्यों से अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे.

शिमला के फागली स्कूल में भी सेंटर स्थापित किया गया है जहां तमाम सावधानियों और नियमों के बीच परीक्षाएं करवाई जा रही हैं. सेंटरों पर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन किया गया.

परीक्षा करवाने से पहले परीक्षा केंद्रों को पूरी तरह से सेनिटाइज किया गया. हाल में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों का तापमान जांचा गया और सेनिटाइजर से हाथ साफ करवाये गए. इसके बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में जाने दिया गया.

वीडियो रिपोर्ट

एनडीए की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हुई, लेकिन अभ्यर्थियों को 8 बजे ही परीक्षा केंद्र में बुलाया गया है. जिससे अभ्यर्थियों में सोशल डिस्टेंसिंग रख केंद्र में प्रवेश करवाया जा सके. सुबह साढ़े 9 बजे तक सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा हाल में बैठा दिया गया. इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई.

परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर में 2 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक चलेगी. परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों में कोरोना का डर साफ नजर आया. अभ्यार्थियों का कहना है कि परीक्षा की तैयारी तो पूरी की है, लेकिन कोरोना से डर लग रहा है.

परीक्षा देने के लिए काफी छात्र पहुंचे हैं और बाहरी राज्यों से भी छात्र आए हैं, जिससे जिससे छात्रों में कोरोना का डर बना हुआ है. बता दें कि देशभर में विरोध के बीच आज एनडीए की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा के लिए अभ्यार्थियों के आने-जाने के लिए रेलवे ने इस बार एग्जाम स्पेशल ट्रेन भी चलाई है.

ये भी पढ़ें: 5 महीने बाद चली स्पेशल ट्रेन से पेपर देने शिमला पहुंची केवल दो सवारी

शिमला: कोरोना महामारी के बीच देशभर में आज एनडीए-नेवी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. राजधानी शिमला में परीक्षा सेंटर स्थापित किए गए हैं, जहां प्रदेश के अलग-अलग जिलों के साथ ही बाहरी राज्यों से अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे.

शिमला के फागली स्कूल में भी सेंटर स्थापित किया गया है जहां तमाम सावधानियों और नियमों के बीच परीक्षाएं करवाई जा रही हैं. सेंटरों पर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन किया गया.

परीक्षा करवाने से पहले परीक्षा केंद्रों को पूरी तरह से सेनिटाइज किया गया. हाल में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों का तापमान जांचा गया और सेनिटाइजर से हाथ साफ करवाये गए. इसके बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में जाने दिया गया.

वीडियो रिपोर्ट

एनडीए की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हुई, लेकिन अभ्यर्थियों को 8 बजे ही परीक्षा केंद्र में बुलाया गया है. जिससे अभ्यर्थियों में सोशल डिस्टेंसिंग रख केंद्र में प्रवेश करवाया जा सके. सुबह साढ़े 9 बजे तक सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा हाल में बैठा दिया गया. इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई.

परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर में 2 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक चलेगी. परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों में कोरोना का डर साफ नजर आया. अभ्यार्थियों का कहना है कि परीक्षा की तैयारी तो पूरी की है, लेकिन कोरोना से डर लग रहा है.

परीक्षा देने के लिए काफी छात्र पहुंचे हैं और बाहरी राज्यों से भी छात्र आए हैं, जिससे जिससे छात्रों में कोरोना का डर बना हुआ है. बता दें कि देशभर में विरोध के बीच आज एनडीए की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा के लिए अभ्यार्थियों के आने-जाने के लिए रेलवे ने इस बार एग्जाम स्पेशल ट्रेन भी चलाई है.

ये भी पढ़ें: 5 महीने बाद चली स्पेशल ट्रेन से पेपर देने शिमला पहुंची केवल दो सवारी

Last Updated : Sep 6, 2020, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.