शिमला: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी घण्ड़ल में मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के आंदोलन को बढ़ता देख यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 25 सितंबर तक यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया है. इस फरमान को 18 सितंबर की रात से ही लागू कर दिया गया है.
विश्वविद्यालय कुलसचिव की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि छात्र कैंपस को खाली करें. आदेशों के बाद भी अगर कोई छात्र रात को कैंपस में रुकता हैं तो वह उसकी अपनी जिम्मेदारी होगी. इसके साथ ही छात्रों को 20 सितंबर तक हॉस्टल खाली करने होंगे और अगर इस तय तिथि तक यह हॉस्टल खाली नहीं किए जाते हैं तो उन छात्रों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
विश्वविद्यालय को बंद करने के लिए कुलपति निष्ठा जसवाल ने कहा कि छात्रों से लगातार उनकी मांगों को लेकर बात भी की गई और प्रशासन के साथ बातचीत में वह मान भी गए थे, लेकिन छात्रों को गुमराह किया जा रहा है जिससे कि छात्र अपना प्रदर्शन समाप्त नहीं कर रहे है.
ऐसे में शैक्षणिक माहौल को बिगड़ता देख यूनिवर्सिटी को 25 सितंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है. कुलपति का कहना है कि छात्र खाने की घटिया गुणवत्ता की बात कर रहे है जबकि वहीं खाना यूनिवर्सिटी की पूरी फैकल्टी भी खा रही है.