ETV Bharat / city

Shimla Summer Festival: दूसरे दिन नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने मचाया धमाल, पहाड़ी गानों पर थिरके हजारों दर्शक - Hansraj Raghuvanshi in Shimla Summer Festival

शिमला समर फेस्टिवल (Shimla Summer Festival) की दूसरी शाम पहाड़ी गायक कुलदीप शर्मा के नाम (Nati King Kuldeep Sharma) रही. नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने लोकगीतों की प्रस्तुति देकर खूब धमाल मचाया. कुलदीप शर्मा की नाटी पर लोग जमकर नाचे. उन्होंने एक से बढ़कर एख लोकगीतों पर करीब एक घंटे तक दर्शकों को नचाया.

Shimla Summer Festival
शिमला समर फेस्टिवल
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 8:48 AM IST

Updated : Jun 7, 2022, 9:03 AM IST

शिमला: शिमला समर फेस्टिवल (Shimla Summer Festival) की दूसरी शाम पहाड़ी गायक कुलदीप शर्मा (Nati King Kuldeep Sharma) के नाम रही. नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने लोकगीतों की प्रस्तुति देकर खूब धमाल मचाया. कुलदीप शर्मा की नाटी पर लोग जमकर नाचे. कुलदीप शर्मा ने 'लागा ढोलो रा ढमाका मेरा हिमाचल बड़ा बांका' गीत गाया. जिस पर दर्शक झूमने शुरू हुए. उन्होंने एक से बढ़कर एख लोकगीतों पर करीब एक घंटे तक दर्शकों को नचाया.

वहीं, कुलदीप शर्मा ने उत्तराखंड के गीत पर दर्शकों से मोबाइल की लाइट जलवाकर दीवाली जैसा माहौल बनाया. कुलदीप ने मंच पर एक से बढ़कर कई शानदार प्रस्तुतियां दी. इतना ही नहीं कुलदीप शर्मा मंच से उतर कर भीड़ में जा पहुंचे और वहीं लोगों के बीच गीत गुनगुना लगे. इसके अलावा सोमवार को नृत्य और पारंपरिक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति की झलक देखने को मिली.

शिमला समर फेस्टिवल.

सोमवार को पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने पारंपरिक लोक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता हुई. जिस में प्रदेश के 10 दलों ने प्रस्तुतियां दीं. देवी-देवताओं की शान वाद्य यंत्रों से पूरा माल रोड देवमयी हो उठा. वहीं, दौलत सिंह पार्क में लोगों ने हिमाचली व्यंजनों का लुत्फ उठाया. बता दें कि आज हंसराज रघुवंशी समर फेस्टिवल (Hansraj Raghuvanshi in Shimla Summer Festival) में प्रस्तुति देंगे. वहीं, समर फेस्टिवल का समापन आठ जून होगा. उस दिन पंजाब के प्रसिद्ध गायक गुरु रंधावा अपनी आवाज (Guru Randhawa in Shimla Summer Festival) से लोगों का मनोरंजन करेंगे.

शिमला: शिमला समर फेस्टिवल (Shimla Summer Festival) की दूसरी शाम पहाड़ी गायक कुलदीप शर्मा (Nati King Kuldeep Sharma) के नाम रही. नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने लोकगीतों की प्रस्तुति देकर खूब धमाल मचाया. कुलदीप शर्मा की नाटी पर लोग जमकर नाचे. कुलदीप शर्मा ने 'लागा ढोलो रा ढमाका मेरा हिमाचल बड़ा बांका' गीत गाया. जिस पर दर्शक झूमने शुरू हुए. उन्होंने एक से बढ़कर एख लोकगीतों पर करीब एक घंटे तक दर्शकों को नचाया.

वहीं, कुलदीप शर्मा ने उत्तराखंड के गीत पर दर्शकों से मोबाइल की लाइट जलवाकर दीवाली जैसा माहौल बनाया. कुलदीप ने मंच पर एक से बढ़कर कई शानदार प्रस्तुतियां दी. इतना ही नहीं कुलदीप शर्मा मंच से उतर कर भीड़ में जा पहुंचे और वहीं लोगों के बीच गीत गुनगुना लगे. इसके अलावा सोमवार को नृत्य और पारंपरिक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति की झलक देखने को मिली.

शिमला समर फेस्टिवल.

सोमवार को पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने पारंपरिक लोक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता हुई. जिस में प्रदेश के 10 दलों ने प्रस्तुतियां दीं. देवी-देवताओं की शान वाद्य यंत्रों से पूरा माल रोड देवमयी हो उठा. वहीं, दौलत सिंह पार्क में लोगों ने हिमाचली व्यंजनों का लुत्फ उठाया. बता दें कि आज हंसराज रघुवंशी समर फेस्टिवल (Hansraj Raghuvanshi in Shimla Summer Festival) में प्रस्तुति देंगे. वहीं, समर फेस्टिवल का समापन आठ जून होगा. उस दिन पंजाब के प्रसिद्ध गायक गुरु रंधावा अपनी आवाज (Guru Randhawa in Shimla Summer Festival) से लोगों का मनोरंजन करेंगे.

Last Updated : Jun 7, 2022, 9:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.