शिमला: नागरिक सभा ने कूड़े व पानी के बिलों को लेकर आगामी एक नवंबर को नगर निगम कार्यालय (Shimla Municipal Corporation Office) के बाहर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. सभा का वार्षिक सम्मेलन 30 नवंबर को कालीबाड़ी हॉल शिमला में होगा.
नागरिक सभा अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने कहा कि सभा का वार्षिक सम्मेलन शिमला के कालीबाड़ी हॉल शिमला में 30 नवंबर को होगा. नगर निगम शिमला के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में पानी व कूड़े के बिलों को लेकर नागरिक सभा एक नवंबर को नगर निगम शिमला कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन करेगी. सभा ने निर्णय लिया है कि स्थानीय समस्याओं को लेकर वार्ड स्तर पर शिमला शहर के नागरिकों को लामबंद किया जाएगा. उन्होंने कच्ची घाटी में बरसात के कारण ढहने वाले भवन में रहने वाले सभी लोगों को आर्थिक मदद व नई सुरक्षित जमीन देने की प्रदेश सरकार से मांग की है.
विजेंद्र मेहरा ने बिजली व पानी बिलों में नगर निगम की ओर से वसूले जा रहे भारी सेस व बिलंब शुल्क का कड़ा विरोध किया है. उन्होंने पुराने बस स्टैंड पर पहले की भांति रात्रि बसों की उचित सुविधा देने की मांग की है. शिमला शहर में चौबीस घंटे बस सुविधा देने, शिमला शहर में सातों दिन 24 घंटे व मर्ज्ड एरिया में आईपीएच स्कीम के अंर्तगत हर रोज पानी उपलब्ध करवाने, सभी वार्डों में पार्किंग, लाइब्रेरी व सामुदायिक भवन की उचित सुविधा देने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समस्याओं का शीघ्र समाधान न हुआ तो सभा नागरिकों को लामबंद करके एक विशाल आंदोलन खड़ा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: उप चुनावों में भीतरघात से निपटना दोनों ही राजनीतिक दलों के लिए बड़ी चुनौती
ये भी पढ़ें: बाला सुंदरी मंदिर में तीन दिनों में चढ़ा 25 लाख का चढ़ावा, मेले में इंतजामों से श्रद्धालु भी खुश